Hindi Newsबिजनेस न्यूज़LIC IPO last day for the policyholder to update PAN - Business News India

LIC IPO : एलआईसी आईपीओ पाना है तो अभी कर लें अपनी पॉलिसी से PAN अपडेट वरना हाथ मलते रह जाएंगे

अगर आप एलआईसी के पॉलिसी होल्डर हैं और छूट के साथ एलआईसी आईपीओ पाना चाहते हैं तो आपको आज ही अपना पैन अपडेट करना होगा। पैन अपडेशन की आखिरी तारिख 28 फरवरी है यानी आज है। अब तक एलआईसी की साइट पर 70 लाख...

Drigraj लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 28 Feb 2022 05:05 AM
share Share
पर्सनल लोन

अगर आप एलआईसी के पॉलिसी होल्डर हैं और छूट के साथ एलआईसी आईपीओ पाना चाहते हैं तो आपको आज ही अपना पैन अपडेट करना होगा। पैन अपडेशन की आखिरी तारिख 28 फरवरी है यानी आज है। अब तक एलआईसी की साइट पर 70 लाख से ज्यादा लोगों ने अपना पैन अपडेट कराया है।

सबसे पहले चेक करें पैन अपडेट हुआ या नहीं

आपका पैन एलआईसी के रिकार्ड में अपडेट हुआ या नहीं इसकी भी जांच कर सकते हैं. इसके लिए ये स्टेप हैं-

1. https://linkpan.licindia.in/UIDSeedingWebApp/getPolicyPANStatus लिंक पर जाएं।

2. पॉलिसी नंबर, जन्मतिथि और पैन डिटेल और कैप्चा डालें, फिर सबमिट पर क्लिक करें

3. आपकी जानकारी सामने आ जाएगी। 

ऐसे करें PAN अपडेट

  • आप अपनी एलआईसी पॉलिसी के साथ खुद पैन अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए  सबसे पहले एलआईसी की ऑफिशियल वेबसाइट https://licindia.in/ पर जाएं।
  • यहां आपको ऑनलाइन पैन रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन मिलेगा. इसे सेलेक्ट करें
  • ऑनलाइन पैन रजिस्ट्रेशन पेज खुलते ही लिखा मिलेगा- आगे बढ़ें।  इस पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन पेज पर ‘आगे बढ़ें’ बटन सेलेक्ट करें
  • अपना ईमेल एड्रेस, पैन, मोबाइल नंबर और एलआईसी पॉलिसी नंबर भरें और बॉक्स में कैप्चा कोड डालें
  • अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से OTP भेजने के लिए रिक्वेस्ट करें
  • जैसे ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आए सबमिट करें
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन के सफल होने का मैसेज आएगा

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें