Hindi Newsबिजनेस न्यूज़IndiGo to buy 500 Airbus A320 planes in huge aviation deal check details - Business News India

एविएशन इंडस्ट्री की सबसे बड़ी डील, IndiGo ने एक साथ दिए 500 प्लेन के ऑर्डर

यह खरीदारी ऐसे समय में हो रही है जब एविएशन इंडस्ट्री में देश की ज्यादातर एयरलाइन कंपनियां संघर्ष कर रही हैं। आर्थिक तंगी की वजह से गो फर्स्ट एयरलाइन स्वैच्छिक दिवाला प्रक्रिया से गुजर रही है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 19 June 2023 02:49 PM
share Share
पर्सनल लोन

IndiGo Mega Deal: प्राइवेट सेक्टर की एयरलाइन इंडिगो ने एयरबस के साथ एक बड़ी डील का ऐलान किया है। इंडिगो 500 एयरबस A320 विमान खरीदेगी। यह खरीदारी ऐसे समय में हो रही है जब एविएशन इंडस्ट्री में देश की ज्यादातर एयरलाइन कंपनियां संघर्ष कर रही हैं। आर्थिक तंगी की वजह से गो फर्स्ट एयरलाइन स्वैच्छिक दिवाला प्रक्रिया से गुजर रही है। वहीं, स्पाइसजेट के खिलाफ भी कई कंपनियों ने दिवाला प्रक्रिया के लिए आवेदन किया है। ये कंपनियां लीज पर विमान दी हुई हैं। ऐसे में यह एयरबस को किसी भी एयरलाइन की तरफ से दिया गया सबसे बड़ा विमान ऑर्डर है। हालांकि, इस सौदे के वित्तीय पहलुओं का ब्योरा अभी सामने नहीं आया है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि 50 बिलियन डॉलर की डील हो सकती है।

इंडिगो ने क्या कहा?
इंडिगो एयरलाइन ने इस ऑर्डर को लेकर बताया कि विमानों की डिलीवरी साल 2030 से 2035 के बीच होने की उम्मीद है। इंडिगो ने कहा, "यह 500 विमानों का ऑर्डर न केवल इंडिगो का सबसे बड़ा ऑर्डर है, बल्कि एयरबस के साथ किसी भी एयरलाइन द्वारा सबसे बड़ा एकमुश्त विमान खरीद भी है।" कंपनी ने कहा कि इन 500 विमानों के लिए इंजन का चयन समय के साथ किया जाएगा; इनमें ए320 और ए321 विमान शामिल रहेंगे। वहीं, एयरबस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बताया कि कॉमर्शियल एयरलाइन के इतिहास में यह सबसे बड़ी खरीद है।

एयर इंडिया ने 470 विमानों के दिए थे ऑर्डर 
इससे पहले एयर इंडिया ने फरवरी महीने में 470 विमान खरीदने की ऐतिहासिक घोषणा की थी। इनमें 250 विमान एयरबस और 220 विमान बोइंग से खरीदा जाना है। इसके अलावा दो विमान निर्माताओं से अतिरिक्त 370 विमान खरीदने का भी विकल्प है। एयर इंडिया ने 17 से ज्यादा वर्षों में पहली बार नए विमानों का ऑर्डर दिया है। एयर इंडिया का स्वामित्व पिछले वर्ष जनवरी में टाटा समूह ने सरकार से लिया था।

 

इंडिगो के शेयरों का हाल
इंडिगो के शेयर आज सोमवार को .41% की तेजी के साथ 2,440 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयर इस साल YTD में 19.41% चढ़ा है। पिछले एक साल में यह शेयर 57.48% और पिछले पांच साल में 105.96% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इंडिगो के शेयर का 52 वीक लो प्राइस 1,513.30 रुपये और इसका 52 वीक हाई प्राइस 2,488 रुपये है। इसका मार्केट कैप 94,073.49 करोड़ रुपये का है। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें