Indian Overseas Bank cuts fixed deposit rates check latest rates - Business News India इस बैंक के ग्राहकों को लगा झटका, फिक्सड डिपाॅजिट की दरों में हुई कटौती , Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिजनेस न्यूज़Indian Overseas Bank cuts fixed deposit rates check latest rates - Business News India

इस बैंक के ग्राहकों को लगा झटका, फिक्सड डिपाॅजिट की दरों में हुई कटौती 

इंडियन ओवरसीज बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार 7 दिन से एक साल के एफडी पर बैंक 40 बेसिस प्वाइंट की कटौती करने का फैसला किया है। बैंक की नई दरें 11 अप्रैल 2022 से प्रभावी रहेंगी। 

Tarun Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 12 April 2022 11:19 AM
share Share
Follow Us on
इस बैंक के ग्राहकों को लगा झटका, फिक्सड डिपाॅजिट की दरों में हुई कटौती 

एक तरफ जहां कई बैंक एफडी की दरों में इजाफा कर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) ने फिक्सड डिपाॅजिट की दरों में कटौती करने का फैसला किया है। बैंक की तरफ वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार एफडी पर 40 बेसिस प्वाइंट की कटौती करने का फैसला किया है। 

इंडियन ओवरसीज बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार 7 दिन से एक साल के एफडी पर बैंक 40 बेसिस प्वाइंट की कटौती करने का फैसला किया है। बैंक की नई दरें 11 अप्रैल 2022 से प्रभावी रहेंगी। 

क्या बैंक की नई दरें- 

7 दिन से 45 दिन तक के एफडी पर - 3% ब्याज 

46 दिन से 90 दिन तक के एफडी पर - 3.50% ब्याज 

91 दिन से 179 दिन तक के एफडी पर - 4.00% ब्याज 

180 दिन से एक साल से कम के एफडी पर - 4.50% ब्याज 

1 साल या उससे अधिक लेकिन 2 साल से कम के एफडी पर - 5.15% ब्याज 

444 दिन के एफडी पर - 5.20% 

2 साल या उससे अधिक लेकिन 3 साल तक के एफडी पर- 5.20% ब्याज 

3 साल या उससे अधिक के एफडी पर ब्याज- 5.45% ब्याज 

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।