इस बैंक के ग्राहकों को लगा झटका, फिक्सड डिपाॅजिट की दरों में हुई कटौती
इंडियन ओवरसीज बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार 7 दिन से एक साल के एफडी पर बैंक 40 बेसिस प्वाइंट की कटौती करने का फैसला किया है। बैंक की नई दरें 11 अप्रैल 2022 से प्रभावी रहेंगी।

एक तरफ जहां कई बैंक एफडी की दरों में इजाफा कर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) ने फिक्सड डिपाॅजिट की दरों में कटौती करने का फैसला किया है। बैंक की तरफ वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार एफडी पर 40 बेसिस प्वाइंट की कटौती करने का फैसला किया है।
इंडियन ओवरसीज बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार 7 दिन से एक साल के एफडी पर बैंक 40 बेसिस प्वाइंट की कटौती करने का फैसला किया है। बैंक की नई दरें 11 अप्रैल 2022 से प्रभावी रहेंगी।
यह भी पढ़ें: 290 रुपये के इस शेयर से निवेशकों की हुई छप्परफाड़ कमाई, आशीष कचौलिया ने भी खेला बड़ा दांव
क्या बैंक की नई दरें-
7 दिन से 45 दिन तक के एफडी पर - 3% ब्याज
46 दिन से 90 दिन तक के एफडी पर - 3.50% ब्याज
91 दिन से 179 दिन तक के एफडी पर - 4.00% ब्याज
180 दिन से एक साल से कम के एफडी पर - 4.50% ब्याज
1 साल या उससे अधिक लेकिन 2 साल से कम के एफडी पर - 5.15% ब्याज
444 दिन के एफडी पर - 5.20%
2 साल या उससे अधिक लेकिन 3 साल तक के एफडी पर- 5.20% ब्याज
3 साल या उससे अधिक के एफडी पर ब्याज- 5.45% ब्याज
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।