Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsUP Emerges as Economic Growth Engine CM Yogi Adityanath Unveils Development Projects Worth 1640 Crores in Gorakhpur

जिनमें सामर्थ्य नहीं था, उन्हें फर्जी लग रहे प्रगति के आंकड़े: योगी आदित्यनाथ

Gorakhpur News - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में 1640 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश अब जातिवादी और माफियावादी ताकतों के हाथों में नहीं रहेगा। यूपी देश की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSun, 6 April 2025 09:19 AM
share Share
Follow Us on
जिनमें सामर्थ्य नहीं था, उन्हें फर्जी लग रहे प्रगति के आंकड़े: योगी आदित्यनाथ

गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। वासंतिक नवरात्र की अष्टमी तिथि पर रोड कनेक्टिविटी, पर्यटन और आवासीय योजना की सौगात देने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विरासत और विकास के संगम के विजन से बदला उत्तर प्रदेश देश की अर्थव्यवस्था का ग्रोथ इंजन बनकर उभरा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन लोगों में सामर्थ्य नहीं था, वे यूपी की प्रगति के आंकड़ों को फर्जी बता रहे हैं। योगी ने कहा कि ऐसे लोग अपनी दूषित सोच को यूपी पर मत थोपें, वे जान लें कि अब यह प्रदेश बदल चुका है। नया यूपी अब जातिवादी, परिवारवादी व माफियावादी ताकतों के हाथों में नहीं खेलेगा बल्कि विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए देश की अर्थव्यवस्था का अग्रणी राज्य बनेगा।

सीएम योगी, शनिवार दोपहर बाद गोरखपुर को 1640 करोड़ रुपये से अधिक की 107 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। चंपा देवी पार्क मैदान में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास की प्रक्रिया अनवरत चलाने की सोच रखने वाली वर्तमान डबल इंजन सरकार और पिछली सरकारों में फर्क यह है कि पिछली सरकारें परिवार के लिए लड़ रही थीं। परिवार के लिए कार्य कर रही थीं। वे प्रदेश के संसाधनों में लूट मचाई हुई थीं। पिछली सरकारों में बिजली नहीं मिलती थी, सड़के गड्ढों में तब्दील थीं। पर्व और त्योहार आने के पहले सन्नाटा छा जाता था, लोगों के घर में आशंका होती थी कि पता नहीं कब क्या हो जाए? अब तो पर्व और त्योहार किसी के भी आएं, शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो रहे हैं।

योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की प्रगति से 25 करोड़ जनता को परेशानी कोई परेशानी नहीं है, बल्कि परेशान तो दंगाइयों और उनके आका हैं क्योंकि बढ़ते व्यापार, व्यापरियो, बहन-बेटियों की सुरक्षा के साथ पूर्ण रूप से सुरक्षित उत्तर प्रदेश में उनका धंधा चौपट हो गया है। वे उत्तर प्रदेश के खिलाफ विष वमन कर रहे हैं।

सुरक्षा के माहौल में यूपी बना निवेश का बेहतरीन गंतव्य

मुख्यमंत्री ने कहा सुरक्षा के माहौल में उत्तर प्रदेश देश और दुनिया में निवेश के बेहतरीन गंतव्य के रूप में उभरा है। अब आगे बढ़ रहा उत्तर प्रदेश जातिवादी, माफियावादी और परिवारवादी ताकतों के हाथों में नहीं खेलेगा। अब उत्तर प्रदेश विरासत और विकास के प्रधानमंत्री मोदी के विजन पर विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में आगे बढ़ रहा है। विकसित भारत की इसी परिकल्पना को साकार करने के लिए आज उत्तर प्रदेश के अंदर हर एक जनपद में नई प्रतिस्पर्धा खड़ी हुई है। इसी स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का हिस्सा बनने के लिए जब प्रदेशवासी खड़ा हुआ है तो उत्तर प्रदेश को देश की अग्रणी अर्थव्यवस्था बनने में देर नहीं लगेगी।

15000 करोड़ का निवेश, 60,000 को रोजगार

मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखपुर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के साथ ही निवेश के बेहतरीन गंतव्य के रूप में भी उभरा है। 15000 करोड रुपये के निवेश से 60000 नौजवानों को रोजगार गोरखपुर में मिला है। यहां नए-नए उद्योग लग रहे हैं। नए होटल खुल रहे हैं। देश और दुनिया के उद्यमी यहां निवेश कर रहे हैं

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें