Gold silver rate increase this week continuously gold rate today silver rate today सोने के दाम में रिकार्ड तेजी, 1500 हुआ महंगा, जानें चांदी का RATE , Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gold silver rate increase this week continuously gold rate today silver rate today

सोने के दाम में रिकार्ड तेजी, 1500 हुआ महंगा, जानें चांदी का RATE 

चीन से फैले कोरोना वायरस कोविड-19 का संक्रमण नियंत्रित नहीं होने से कारण बीते सप्ताह वैश्विक बाजारों के साथ दिल्ली सरार्फा बाजार में सोना 1,550 रुपये की छलांग लगाकर सप्ताह के अंत...

Amit Gupta एजेंसी , नई दिल्ली Sun, 23 Feb 2020 04:45 PM
share Share
Follow Us on
सोने के दाम में रिकार्ड तेजी, 1500 हुआ महंगा, जानें चांदी का RATE 

चीन से फैले कोरोना वायरस कोविड-19 का संक्रमण नियंत्रित नहीं होने से कारण बीते सप्ताह वैश्विक बाजारों के साथ दिल्ली सरार्फा बाजार में सोना 1,550 रुपये की छलांग लगाकर सप्ताह के अंत में 44,020 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया।
यह लगातार दूसरा सप्ताह है जब दोनों कीमती धातुओं की चमक बढ़ी है। सरार्फा बाजार में पहली बार सोना 44 हजार रुपये प्रति दस ग्राम के पार पहुँचा है। चाँदी भी सप्ताह के दौरान 2,100 रुपये उछलकर 49,850 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई जो इसका साढ़े पाँच माह का उच्चतम स्तर है। इनकी बढ़त विदेशी बाजारों के अनुरूप ही रही है। कोरोना वायरस को लेकर जारी चिंता से विदेशों में निवेशकों ने पूँजी बाजार की बजाय सुरक्षित निवेश मानी जाने वाली पीली धातु का रुख किया। इससे वहाँ गत सप्ताह सोना हाजिर 59.70 डॉलर यानी 3.77 फीसदी चढ़कर 1,643.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 59 डॉलर की बढ़त में सप्ताहांत पर 1,645.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चाँदी हाजिर 0.75 डॉलर यानी 4.23 प्रतिशत की साप्ताहिक बढ़त में 18.48 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गई।

स्थानीय बाजार में शुक्रवार को महाशिवरात्रि के अवकाश के कारण पाँच दिन ही कारोबार हुआ। सोमवार और गुरुवार को सोने में गिरावट रही जबकि अन्य तीन दिन इसके भाव चढ़ गये। पूरे सप्ताह के दौरान सोना स्टैंडर्ड 1,550 रुपये यानी 3.52 प्रतिशत चमककर 44,020 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही बढ़त में सप्ताहांत पर 43,850 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी 100 रुपये की साप्ताहिक बढ़त के साथ 31,100 रुपये हो गई।
चाँदी हाजिर सभी पाँचों दिन बढ़त में रही। यह 2,100 रुपये की साप्ताहिक तेजी के साथ सप्ताहांत पर 49,850 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुँच गयी जो 5 सितंबर 2019 के बाद का उच्चतम स्तर है। चाँदी वायदा 2,077 रुपये की छलाँग लगाकर अंतिम कारोबारी दिन 48,304 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली भी 10-10 रुपये की साप्ताहिक बढ़त में क्रमश: 980 रुपये और 990 रुपये प्रति इकाई के भाव रहे। 

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।