Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़gold price silver rate today 30th march 2020

Gold Price Today: लॉकडाउन में सस्ता हो गया सोना, जानें चांदी का रेट

Gold-Silver Price Today 30th April 2020: लॉकडाउन के बीच लगातार तीन दिन तक सोने के रेट में जारी गिरावट गुरवार सुबह थम गई, लेकिन कमजोर मांग के कारण दोपहर बाद सोने का रंग फीका पड़ गया और गोल्ड 999...

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 1 May 2020 07:38 AM
share Share
Follow Us on

Gold-Silver Price Today 30th April 2020: लॉकडाउन के बीच लगातार तीन दिन तक सोने के रेट में जारी गिरावट गुरवार सुबह थम गई, लेकिन कमजोर मांग के कारण दोपहर बाद सोने का रंग फीका पड़ गया और गोल्ड 999 की कीमत 171 रुपये गिर गई।  बुलियन मार्केट में गुरुवार को दस ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत बुधवार के मुकाबले 171 रुपये सस्ता होकर 45733 पर आ या, जबकि बुधवार को 45934 रुपये प्रति 10 ग्राम था। 

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के मीडिया प्रभारी राजेश खोसला के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है। देश के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का भाव लेकर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) उनकी औसत कीमत अपटेड करती है।  ibjarates के मुताबिक 30 अप्रैल 2020 को सोने-चांदी के रेट इस प्रकार रहे। 

धातु शुद्धता 30 अप्रैल का रेट (रुपये/10 ग्राम) 29 अप्रैल का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 45733 45904 -171
Gold 995 45550 45720 -170
Gold 916 41891 42048 -157
Gold 750 34300 34428 -128
Gold 585 26754 26854 -100
Silver 999 42200 Rs/Kg 42030 Rs/Kg 170 Rs/kg

 

क्या है गोल्ड 999

हालमार्क वाली ज्वैलरी पर हॉलमार्क का निशान और कुछ अंक जैसे 999, 916, 875 लिखे होते हैं। इन्ही अंको में आपके सोने की शुद्धता का राज चुपा होता है। ध्यान रहे हालमार्क के निशान के साथ 999 नंबर वाले सोने की ज्वैलरी 24 कैरेट की होती है। 999 का मतलब इसमें सोने की शुद्धता 99.9 फीसदी है। इसी तरह शुद्धता के आधार पर 23 कैरेट सोने पर 958, वहीं 22 कैरेट सोने पर 916, 21 कैरेट पर 875, 18 कैरेट पर 750 अंक पड़े होते हैं।

 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें