Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़gold price fall by rs 368 silver stronger rs 725 Gold rate today 11 May 2020

Gold Price Today: सोने की कीमतों में भारी गिरावट, चांदी हुई मजबूत, जानें 11 मई का रेट

Gold-Silver Price Today 11th May 2020: सोने-चांदी की कीमतों में सोमवार को बड़ा बदलाव देखने को मिला। लॉकडाउन 3.0 के बीच आज सोने के रेट में भारी गिरावट देखी गई। 24 कैरेट सोने का भाव शुक्रवार के...

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान एजेंसी, नई दिल्लीMon, 11 May 2020 08:46 PM
share Share

Gold-Silver Price Today 11th May 2020: सोने-चांदी की कीमतों में सोमवार को बड़ा बदलाव देखने को मिला। लॉकडाउन 3.0 के बीच आज सोने के रेट में भारी गिरावट देखी गई। 24 कैरेट सोने का भाव शुक्रवार के मुकाबले सोमवार सुबह 368 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 45924 पर आ गया, लेकिन दोपहर तक सोने की चमक और फीकी पड़ गई। दस ग्राम गोल्ड 999 का के भाव में 507 रुपये की बड़ी गिरावट हुई। सोमवार को 24 कैरेट यानी गोल्ड 999 की कीमत 45785 रुपये प्रति दस ग्राम रह गई। शुक्रवार को यह 46292 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) उनकी औसत कीमत अपटेड करती है। ibjarates के मुताबिक 11 मई 2020 को सोने-चांदी के रेट इस प्रकार रहे।

11 मई 2020 को इस भाव पर बिक रहे सोना-चांदी

धातु 11 मई का रेट (रुपये/10 ग्राम) 8 मई का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 45785 46292 -507
Gold 995 45602 46107 -505
Gold 916 41939 42403 -464
Gold 750 34339 34719 -380
Gold 585 26784 27081 -297
Silver 999 43200  रुपये प्रति किलो  42600 रुपये प्रति किलो  600 रुपये प्रति किलो

 स्रोत: ibjarates

बता दें लॉकडाउन के कारण सर्राफा बाजार बंद हैं। इस वजह से भले ही आम आदमी सोने की खरीददारी नहीं कर रहा, इसके बावजूद गोल्ड-सिल्वर की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। वहीं अगर हालमार्क वाली ज्वैलरी पर हॉलमार्क का निशान और कुछ अंक जैसे 999, 916, 875 की बात करें तो इन्ही अंकों में आपके सोने की शुद्धता का राज छुपा होता है। ध्यान रहे हालमार्क के निशान के साथ 999 नंबर वाले सोने की ज्वैलरी 24 कैरेट की होती है। 

मोदी सरकार 11 मई से 15 मई तक एक बार फिर सस्ता सोना बेचने जा रही है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के रेट का महत्व इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसी के रेट पर सरकार द्वारा जारी सॉवरेन गोल्ड बांड की  कीमत तय होती है। 

— IBJA #StayHomeStaySafe (@IBJA1919) May 11, 2020

 

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के मीडिया प्रभारी राजेश खोसला के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है।

2020-21 में आभूषणों की बिक्री में आ सकती है 25% गिरावट

इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने सोमवार को कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 में आभूषणों की बिक्री में 25 फीसदी की गिरावट आ सकती है। एजेंसी ने कहा कि आभूषणों की मांग विवाह के मौसम में तथा पहली तिमाही के दौरान कुछ त्योहारों के मौकों पर अधिक होती है। हालांकि कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिये देश में 45 दिनों से लागू लॉकडाउन के कारण यह मांग पूरी तरह से समाप्त हो चुकी है। एजेंसी ने कहा कि जून और सितंबर तिमाही के दौरान वित्त वर्ष 2020-21 के पहले छह महीनों में आभूषणों की खुदरा मांग सुस्त रहने के आसार हैं। हालांकि त्योहारों तथा विवाहों के सत्र के कारण तीसरी तिमाही में इनकी मांग में तेजी लौट सकती है।  इंडिया रेटिंग ने पहले ही जनवरी 2020 के बाद से अब तक चालू वित्त वर्ष की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को दो बार घटाकर 1.9 प्रतिशत कर दिया है। एजेंसी ने कहा कि इस अनुमान को और घटाया जा सकता है।

कमजोर वैश्विक संकेतों से सोना वायदा में मामूली गिरावट

कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते वायदा बाजार में सोमवार को सोना 0.05 प्रतिशत गिरकर 45,789 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर आ गया। इस दौरान विदेश से कमजोर रुख के बाद प्रतिभागियों ने बिकवाली की।  मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून डिलीवरी के लिए सोने की कीमत 23 रुपये या 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 45,789 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसी तरह अगस्त डिलीवरी के लिए सोना 49 रुपये या 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 45,008 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर आ गया।  न्यूयॉर्क में सोने का भाव 0.42 प्रतिशत गिरकर 1,706.70 डॉलर प्रति औंस पर था। 

वायदा बाजार में चांदी चमकी

वहीं वायदा बाजार में चांदी भाव सोमवार को 0.57 प्रतिशत चढ़ गया। हाजिर मांग के चलते सटोरियों ने लिवाली की। एमसीएक्स पर जुलाई डिलिवरी के लिए चांदी वायदा भाव 246 रुपये यानी 0.57 प्रतिशत बढ़कर 43,539 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। इसके लिए 6,612 लॉट का कारोबार हुआ। इसी तरह सितंबर डिलिवरी के लिए 131 लॉट के कारोबार में यह भाव 184 रुपये यानी 0.42 प्रतिशत सुधरकर 43,998 रुपये प्रति किलोग्राम रहा।अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी भाव 0.27 प्रतिशत की तेजी के साथ 15.82 डॉलर प्रति औंस रहा।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें