Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में बड़ा बदलाव, जानें 24 कैरेट गोल्ड का रेट
Gold-Silver Price Today 29th April 2020: लॉकडाउन के बीच लगातार तीसरे दिन सोना सस्ता हो गया है। बुलियन मार्केट में सोने का हाजिर भाव आज यानी बुधवार को 45904 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। मंगलवार के...
Gold-Silver Price Today 29th April 2020: लॉकडाउन के बीच लगातार तीसरे दिन सोना सस्ता हो गया है। बुलियन मार्केट में सोने का हाजिर भाव आज यानी बुधवार को 45904 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। मंगलवार के मुकाबले आज सुबह सोने के भाव में 291 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई। पीटीआई के मुताबिक मुंबई सर्राफा बाजार में चांदी 42050 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है तो वहीं सोना स्टैंडर्ड ( Gold 99.5) का भाव बुधवार को 45750 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा, जबकि 10 ग्राम प्योर गोल्ड की कीमत 45934 रुपये है। वहीं मंगलवार को सोना 141 रुपये सस्ता होकर 46195 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से बिका था। आज चांदी 999 के रेट में 380 रुपये उछाल देखने को मिली। देश के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का भाव लेकर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) उनकी औसत कीमत अपटेड करती है। ibjarates के मुताबिक 29अप्रैल 2020 को सोने-चांदी के रेट इस प्रकार रहे।
29 अप्रैल 2020 को इस भाव पर बिका सोना-चांदी
धातु | शुद्धता | 29 अप्रैल का रेट (रुपये/10 ग्राम) | 28 अप्रैल का रेट (रुपये/10 ग्राम) | रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम) |
Gold | 999 | 45904 | 46195 | -291 |
Gold | 995 | 45720 | 46010 | -290 |
Gold | 916 | 42048 | 42315 | -267 |
Gold | 750 | 34428 | 34646 | -218 |
Gold | 585 | 26854 | 27024 | -170 |
Silver | 999 | 42030 रुपये/Kg | 41650 रुपये/Kg | 380 रुपये/Kg |
क्या है गोल्ड 999 और शुद्धता से क्या है इसका संबंध
गोल्ड 999 की शुद्धता 99.99% होती है। हालमार्क वाली ज्वैलरी पर हॉलमार्क का निशान और कुछ अंक जैसे 999, 916, 875 लिखे होते हैं। इन्ही अंको में आपके सोने की शुद्धता का राज छुपा होता है। ध्यान रहे हालमार्क के निशान के साथ 999 नंबर वाले सोने की ज्वैलरी 24 कैरेट की होती है। 999 का मतलब इसमें सोने की शुद्धता 99.9 फीसदी है। इसी तरह शुद्धता के आधार पर 23 कैरेट सोने पर 958, वहीं 22 कैरेट सोने पर 916, 21 कैरेट पर 875, 18 कैरेट पर 750 अंक पड़े होते हैं।
बता दें कोरोना वायरस के कहर के बीच 3 मई तक जारी लॉकडाउन के कारण सर्राफा बाजार बंद हैं। इस वजह से भले ही आम आदमी सोने की खरीददारी नहीं कर रहा, इसके बावजूद गोल्ड-सिल्वर की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के मीडिया प्रभारी राजेश खोसला के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है।
सोने में गिरावट की कोई उम्मीद है?
केडिया कमोडिटी के प्रबंध निदेशक अजय केडिया के मुताबिक यदि आप सोने में निवेश करना चाहते हैं तो बाजार में एक करेक्शन (गिरावट) का इंतजार करें। सोने में मुनाफावसूली हावी हो तब आप सोने में खरीदारी कर सकते हैं । केडिया का मानना है कि 50 हजार रुपये से ऊपर सोने की कीमतों में एक बार बिकवाली हावी होगी, क्योंकि भारत में घरेलू मांग को इस लॉकडाउन के कारण बड़ा झटका पहुंचेगा। साथ ही अर्थव्यवस्था में जिस तरह नकदी का प्रवाह किया जा रहा है इससे देर सवेर बाजार में वापसी होगी और सोने से निवेश अन्य विकल्पों में शिफ्ट होगा ।
वायदा बाजार में सोने का रंग उतरा, चांदी का चढ़ा
वायदा बाजार में भी बुधवार को सोने का भाव 104 रुपए गिरकर 45,962 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। मुनाफा वसूली के कारण वायदा कारोबार में बुधवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में जून डिलीवरी के लिए सोने की कीमत 45,962 रुपए प्रति 10 ग्राम की दर से 14,875 लॉट का कारोबार हुआ। वहीं अगस्त डिलीवरी के लिए पीली धातु 152 रुपए या 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 46,085 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई , जिसमें 4,821 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
ग्लोबल स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,718.90 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। वहीं जुलाई डिलीवरी के लिए चांदी का कॉन्ट्रैक्ट 266 रुपए या 0.63 प्रतिशत बढ़कर 47,664 लॉट के लिए 42,610 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में, न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 1.06 प्रतिशत बढ़कर 15.49 डालर प्रति औंस हो गई।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।