Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gold Price Changes Silver Shines Rs 940 per kg rate today 26th may 2020

Gold Price Today: 24 से लेकर 18 कैरेट तक के सोने के दाम में बड़ी गिरावट, जानें आज का ताज भाव

Gold-Silver Price Today 26th May 2020: मंगलवार को सभी तरह के सोना हाजिर की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिली। 24 कैरेट सोना यानी गोल्ड 999 का भाव शुक्रवार के मुकाबले 301 रुपया सस्ता होकर 46799...

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 27 May 2020 07:47 AM
share Share
Follow Us on

Gold-Silver Price Today 26th May 2020: मंगलवार को सभी तरह के सोना हाजिर की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिली। 24 कैरेट सोना यानी गोल्ड 999 का भाव शुक्रवार के मुकाबले 301 रुपया सस्ता होकर 46799 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। वहीं 23 कैरेट सोना यानी गोल्ड 995 में 294 रुपये की गिरावट देखने को मिली। जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 276 रुपये टूटकर 42868 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई है। 

अगर सुबह की बात करें तो शुक्रवार के मुकाबले मंगलवार 26 मई को सोना 10 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता था वहीं चांदी की कीमतों में बड़ा उछाल देखने को मिल रहा था। सुबह 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 47090 रुपये पर बिका। इससे पहले यह शुक्रवार को 47100 रुपये पर था। आज चांदी के भाव में जबरदस्त इजाफा हुआ है।

940 रुपये प्रति किलो उछाल के साथ चांदी 47985 रुपये पर पहुंच गई । वहीं 23 कैरेट और 22 कैरेट सोने की कीमतों में भी मामूली गिरावट दर्ज की गई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) उनकी औसत कीमत अपटेड करती है।  ibjarates के मुताबिक 26 मई 2020 को सोने-चांदी के रेट इस प्रकार रहे..

26 मई फाइनल रेट

धातु 26 मई का रेट (रुपये/10 ग्राम) 22 मई का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 46799 47100 -301
Gold 995 46617 46911 -294
Gold 916 42868 43144 -276
Gold 750 35099 35325 -226
Gold 585 27377 27554 -177
Silver 999 47625 Rs/Kg 47045 Rs/Kg 580 Rs/Kg

क्या है गोल्ड 999

हालमार्क वाली ज्वैलरी पर हॉलमार्क का निशान और कुछ अंक जैसे 999, 916, 875 लिखे होते हैं। इन्ही अंकों में आपके सोने की शुद्धता का राज छुपा होता है। ध्यान रहे हालमार्क के निशान के साथ 999 नंबर वाले सोने की ज्वैलरी 24 कैरेट की होती है। 999 का मतलब इसमें सोने की शुद्धता 99.9 फीसदी है। इसी तरह 23 कैरेट सोने पर 995, वहीं 22 कैरेट सोने पर 916, 21 कैरेट पर 875, 18 कैरेट पर 750 अंक पड़े होते हैं। 

26 मई सुबह का रेट

धातु 26 मई का रेट (रुपये/10 ग्राम) 22 मई का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 47090 47100 -10
Gold 995 46901 46911 -10
Gold 916 43134 43144 -10
Gold 750 35318 35325 -7
Gold 585 27548 27554 -6
Silver 999 47985 Rs/Kg 47045 Rs/Kg 940 Rs/Kg

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के मीडिया प्रभारी राजेश खोसला के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है।

लॉकडाउन में बन रहे रिकॉर्ड 

पहली बार सोना 9 अप्रैल को 45201 रुपये के नए शिखर पर पहुंच गया। चार दिन बाद यह रिकॉर्ड टूट गया और 13 अप्रैल को सोना पहुंच गया 46034 रुपये प्रति दस ग्राम पर। सोने ने इस दिन  ऑल टाइम नया कीर्तिमान स्थापित किया, लेकिन 15 अप्रैल को यह भी ध्वस्त हो गया। सोना 46534 रुपये प्रति 10 ग्राम के एक और नए  शिखर पर पहुंच गया। यह भी रिकॉर्ड अगले ही दिन 16 अप्रैल को टूट गया और 10 ग्राम गोल्ड की कीमत हो गई 46928 रुपये।  इसके बाद 15 मई को सोना 47067 रुपये पर पहुंचकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। यह कीर्तिमान भी 18 मई को टूट गया। सोना 47861 रुपये पर पहुंच गया।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें