gmr power and urban infra shares reached 52 week high after received order worth thousands of crores - Business News India योगी सरकार से मिला हजारों करोड़ का ऑर्डर, ताबड़तोड़ चढ़े पावर कंपनी के शेयर, 52 वीक हाई पर पहुंचा स्टॉक, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिजनेस न्यूज़gmr power and urban infra shares reached 52 week high after received order worth thousands of crores - Business News India

योगी सरकार से मिला हजारों करोड़ का ऑर्डर, ताबड़तोड़ चढ़े पावर कंपनी के शेयर, 52 वीक हाई पर पहुंचा स्टॉक

पावर सेक्टर से जुड़ी एक मल्टीबैगर कंपनी ने पिछले 1 महीने में निवेशकों को ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। यह कंपनी जीएमआर पावर एंड अर्बन इंफ्रा लिमिटेड (GMR Power and Urban Infra Ltd) है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 20 Sep 2023 01:33 PM
share Share
Follow Us on
योगी सरकार से मिला हजारों करोड़ का ऑर्डर, ताबड़तोड़ चढ़े पावर कंपनी के शेयर, 52 वीक हाई पर पहुंचा स्टॉक

पावर सेक्टर से जुड़ी एक मल्टीबैगर कंपनी ने पिछले 1 महीने में निवेशकों को ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। यह कंपनी जीएमआर पावर एंड अर्बन इंफ्रा लिमिटेड (GMR Power and Urban Infra Ltd) है। बता दें कि यह मल्टीबैगर स्टॉक 18 अगस्त, 2023 को 22.78 रुपये पर बंद हुआ था। जबकि बुधवार, 20 दिसंबर को इंट्राडे ट्रेड के दौरान यह स्टॉक 48.60 रुपये के 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान निवेशकों को करीब 113 पर्सेंट का रिटर्न मिला। हालांकि, कुछ देर बाद मुनाफावसूली शुरू हो गई और स्टॉक 4.99 पर्सेंट की गिरावट के साथ 43.98 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

कंपनी को मिले हजारों करोड़ के ऑर्डर
जीएमआर पावर के स्टॉक में तेजी 12 सितंबर, 2023 को उत्तर प्रदेश में 2,470 करोड़ रुपये की स्मार्ट मीटरिंग परियोजना के लिए लेटर ऑफ अवार्ड (LOA) मिलने का बाद आई है। अगले सेशन में स्टॉक 10 पर्सेंट चढ़ गया। वहीं, 4 सितंबर को भी कंपनी की यूनिट को उत्तर प्रदेश में 5,000 करोड़ रुपये से अधिक का ऑर्डर मिला। इसके बाद कंपनी के शेयरों में 20 का अपर सर्किट लगा था।

प्रमोटरों के पास 59.83 पर्सेंट हिस्सेदारी
बता दें कि जून, 2023 को समाप्त तिमाही के लिए 21 प्रमोटरों के पास फर्म में 59.83 पर्सेंट हिस्सेदारी थी। वहीं, 3.24 लाख सार्वजनिक शेयरधारकों के पास 40.17 पर्सेंट या 24.24 करोड़ शेयर थे। इनमें से 3,14,899 रेसिडेंट इंडिविजुअल के पास 4.82 करोड़ शेयर या 8 पर्सेंट की हिस्सेदारी थी। दूसरी ओर जून, 2023 को समाप्त तिमाही के लिए 3.41 पर्सेंट हिस्सेदारी या 2.05 शेयरों के साथ केवल 160 रेसिडेंट इंडिविजुअल के पास 2 लाख रुपये से अधिक की पूंजी थी।

कुछ ऐसा है कंपनी का परफॉर्मेंस
बता दें कि चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में जीएमआर पावर ने जून 2022 को समाप्त तिमाही के दौरान 212.7 करोड़ रुपये के मुनाफे के मुकाबले 205 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया। वहीं, जून 2022 को समाप्त तिमाही के मुकाबले कंपनी का रेवेन्यू 1163.4 करोड़ रुपये से बढ़कर चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 1190.4 करोड़ रुपये हो गया।

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।