Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Facilities related to Aadhaar Tax Pan Card will be available at the railway station - Business News India

रेलवे स्टेशन पर मिलेगी आधार, टैक्स फाइलिंग, Pan Card से जुड़ी सुविधाएं, जानें कैसे उठा पाएंगे लाभ 

रेलवे स्टेशन पर मोबाइल रिचार्ज, बिजली का बिल, टैक्स फाइलिंग जैसी सुविधाओं का लाभ बहुत जल्द उठा पाएंगे। RailTel की तरफ से जारी किए गये बयान में कहा गया है कि काॅमन सर्विस सेंटर सर्विस पर इन सुविधाओं...

Tarun Pratap Singh लाइव मिंट, नई दिल्ली Thu, 6 Jan 2022 05:23 PM
share Share

रेलवे स्टेशन पर मोबाइल रिचार्ज, बिजली का बिल, टैक्स फाइलिंग जैसी सुविधाओं का लाभ बहुत जल्द उठा पाएंगे। RailTel की तरफ से जारी किए गये बयान में कहा गया है कि काॅमन सर्विस सेंटर सर्विस पर इन सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। बयान में कहा गया है, 'यह योजना ई गवर्ननेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड और आइटी मंत्रालय के सहयोग से कुछ जगहों पर शुरू किया जाएगा।' कियोस्क ग्रामीण स्तर के उद्यमियों द्वारा चलाये जाएंगे। 

किन-किन सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे लोग

बयान में कहा गया है, 'CSC पर टिकट बुकिंग, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, मोबाइल रिचार्ज, बिजली का बिल, पैन कार्ड, बैंकिंग इंश्योरेंस जैसी सुविधाओं का लाभ उठाया जा सकेगा।'  कियोस्क ने इसे 'रेल वायर साथी कियोस्क' नाम दिया है। 

सबसे पहले कहां मिलेगी सुविधा? 

बयान के अनुसार, 'उत्तर प्रदेश में वाराणसी और प्रयागराज में पायलेट बेसिस पर इन सुविधाओं को शुरू किया जाएगा। ठीक ऐसे ही कियोस्क देशभर के 200 रेलवे स्टेशनों पर ये सुविधा देने जा रहा है। जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों को अधिक शामिल किया गया है। इस चरण में साउथ सेंट्रल रेलवे के 44, नार्थ फ्रंटियर रेलवे के 20, ईस्ट सेंट्रल रेलवे के 13, पश्चिमी रेलवे के 15, उत्तर रेलवे के 25, वेस्ट सेंट्रल रेलवे के 12, ईस्ट कोस्ट रेलवे के 13, नार्थ ईस्ट रेलवे के 56 स्टेशनों पर यह सुविधा शुरू की जाएगी। 

रेलटेल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) पुनीत चावला ने कहा, "ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को अक्सर विभिन्न ई-गवर्नेंस सेवाओं का लाभ उठाने या बुनियादी ढांचे,संसाधनों की कमी के साथ-साथ इंटरनेट का उपयोग करने की जानकारी की कमी के कारण डिजिटलीकरण का लाभ उठाने में मुश्किल होती है। ये ‘रेलवायर साथी कियोस्क’ ग्रामीण आबादी की मदद के लिए ग्रामीण रेलवे स्टेशनों पर इन आवश्यक डिजिटल सेवाओं को पहुंचाएंगे।"

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें