Hindi Newsबिजनेस न्यूज़Diwali Muhurat Tradings stock market gain sensex nifty nse bse share detail

मुहूर्त ट्रेडिंग पर निवेशकों ने मनाई मुनाफे की दिवाली, बाजार उछला, सेंसेक्स में 700 अंक तक की आई तेजी

बीते 6 कारोबारी दिन से भारतीय शेयर बाजार गुलजार है। आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 104.25 अंक यानी 0.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 59,307.15 अंक पर बंद हुआ।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 24 Oct 2022 02:16 PM
share Share
पर्सनल लोन

हर साल की तरह इस बार भी दिवाली के दिन मुहूर्त ट्रेडिंग के मौके पर शेयर बाजार गुलजार रहा। मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए शाम 6.15 बजे से 7.15 बजे तक यानी सिर्फ एक घंटे ट्रेडिंग हुई। इस दौरान सेंसेक्स 700 अंक तक चढ़कर 60 हजार अंक के करीब 59,994.25 अंक पर पहुंचा।

वहीं, निफ्टी में भी तगड़ी खरीदारी का माहौल रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 59,831.66 अंक पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी दिन के मुकाबले सेंसेक्स में 524.51 अंक या 0.88% की बढ़त रही। वहीं, निफ्टी की बात करें तो 155 अंक या 0.88% चढ़कर 17,730.75 अंक पर बंद हुआ।

टॉप गेनर और लूजर: मुहूर्त ट्रेडिंग पर बीएसई इंडेक्स के टॉप 30 स्टॉक की बात करें तो नेस्ले इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, एलएंडटी, एसबीआई, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील के शेयर 1 फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ बंद हुए। एचयूएल और कोटक बैंक में मुनाफावसूली हावी रही। एचयूएल के स्टॉक 3 फीसदी से ज्यादा गिरकर बंद हुए।

क्यों हुई ट्रेडिंग: ऐसी मान्यता है कि ‘मुहूर्त’ के दौरान लेन-देन करना शुभ होता है और यह वित्तीय समृद्धि लाता है। चूंकि इस दिन हिंदू संवत वर्ष 2079 की शुरुआत होती है तो ऐसे में स्टॉक मार्केट एक घंटे के लिए खुलता है। आमतौर पर इस मौके पर खरीदारी की जाती है। वहीं, कुछ निवेशक मुनाफा कमाते हैं। बता दें कि स्टॉक एक्सचेंज 26 अक्टूबर को दिवाली बालीप्रतिपदा के अवसर पर बंद रहेंगे।।

6 दिन से आ रही तेजी: आपको बता दें कि बीते 6 कारोबारी दिन से भारतीय शेयर बाजार गुलजार है। आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 104.25 अंक यानी 0.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 59,307.15 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 12.35 अंक यानी 0.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,576.30 अंक पर बंद हुआ।

साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स में 1,387.18 अंक यानी 2.39 प्रतिशत और निफ्टी में 390.60 अंक यानी 2.27 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक आखिरी कारोबारी दिन विदेशी निवेशकों ने 438.89 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे थे। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें