Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Central Bank of India and Indian overseas bank hike Fixed deposit rate from tomorrow 10 july - Business News India

दो सरकारी बैंक ने दी राहत, आज से FD पर मिलेगा ज्यादा मुनाफा, फटाफट चेक करें डिटेल्स 

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) और इंडियन ओवरसीज बैंक के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 10 July 2022 09:36 AM
share Share

FD Interest Rates: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) और इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। Central Bank of India की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, नई दरें आज यानी 10 जुलाई 2022 से लागू होंगी। वहीं, पब्लिक बैंक इंडियन ओवरसीज बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें बढ़ाने की घोषणा की है। बैंक की वेबसाइट के अनुसार बढ़ी हुई ब्याज दरें, 12 जुलाई, 2022 से प्रभावी होंगी। 

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया FD दरें
15-30 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी  पर ब्याज दर 2.90 प्रतिशत पर ही बनी हुई है। वहीं, बैंक 7-14 दिनों में मैच्योर होने वाली जमा पर 2.75 प्रतिशत ब्याज दर देना जारी रखेगा। 46-90 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज दर को 3.25 प्रतिशत से बढ़कर 3.35 प्रतिशत कर गई है, जबकि 31-45 दिनों में मैच्योर होने वाली जमाराशियों पर ब्याज दर को 2.90 प्रतिशत से बढ़ाकर 3.00 प्रतिशत किया गया है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अब 91 से 179 दिनों में मैच्योर होने वाली जमाराशियों पर जो ब्याज दर चुकाएगा, वह 3.80 प्रतिशत से बढ़कर 3.85 प्रतिशत हो गया है। 180 और 364 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर अब 4.35 प्रतिशत से अधिक 4.40 प्रतिशत की ब्याज दर का भुगतान किया जाएगा। जबकि 1 साल और 2 साल से कम की मैच्योरिटी वाली एफडी  पर अब 5.25 प्रतिशत की ब्याज दर का भुगतान किया जाएगा। यह पहले 5.20 प्रतिशत था। 

जानिए लंबी अवधि के लिए एफडी दरें
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 2 साल से 3 साल में मैच्योर होने वाली जमाओं पर 5.30 फीसदी की ब्याज दर और 3 साल से 5 साल से कम अवधि में मैच्योर होने वाली जमाओं पर 5.35 फीसदी की ब्याज दर देना जारी रखेगा। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया पांच साल या उससे अधिक और दस साल तक की मैच्योरिटी अवधि वाली लंबी अवधि की जमाराशियों पर 5.60 प्रतिशत की ब्याज दर का भुगतान करना जारी रखेगा।

111 साल पुराना है यह बैंक
यह नेशनल बैंक है। इसका 28 भारतीय राज्यों और देश के 8 केंद्र शासित प्रदेशों में से 7 में व्यापक नेटवर्क है। बैंक  का 111 साल पुराना इतिहास है। इसकी स्थापना 1911 में हुई थी और देशभर में इसकी 4,594 ब्रांच हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें