Ant Group likely Sold 29 crore Zomato Share company Stock soared more than 4 Percent - Business News India जोमैटो के 29 करोड़ शेयर बिकने की खबर, कंपनी के शेयरों में तूफानी तेजी, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिजनेस न्यूज़Ant Group likely Sold 29 crore Zomato Share company Stock soared more than 4 Percent - Business News India

जोमैटो के 29 करोड़ शेयर बिकने की खबर, कंपनी के शेयरों में तूफानी तेजी

फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के शेयर बुधवार को 4% से ज्यादा की तेजी के साथ 119.25 रुपये पर पहुंच गए हैं। खबर है कि अलीपे ने एक बड़ी ब्लॉक डील में जोमैटो के करीब 29 करोड़ शेयर बेच दिए हैं।

Vishnu Kumar Soni लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीWed, 29 Nov 2023 02:19 PM
share Share
Follow Us on
जोमैटो के 29 करोड़ शेयर बिकने की खबर, कंपनी के शेयरों में तूफानी तेजी

फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है। खबर है कि चीन के पेमेंट्स ग्रुप अलीपे (Alipay) ने बुधवार को जोमैटो के कम से कम 29 करोड़ शेयर एक बड़ी ब्लॉक डील में बेचे हैं। यह शेयर 112 रुपये प्रति शेयर के दाम पर बेचे गए हैं। Ant Group के मालिकाना हक वाले अलीपे के इस डील में अपनी पूरी 3.44 पर्सेंट हिस्सेदारी बेचने की खबर है। जोमैटो के शेयर बुधवार को 4 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी के साथ 119.25 रुपये पर पहुंच गए हैं। 

10 महीने में शेयरों में 150% से ज्यादा की तेजी
जोमैटो (Zomato) के शेयरों में इधर ताबड़तोड़ तेजी आई है। कंपनी के शेयर पिछले 10 महीने में 150 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। जोमैटो के शेयर 25 जनवरी 2023 को 44.35 रुपये पर थे। जोमैटो के शेयर 29 नवंबर 2023 को 119.25 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी का मार्केट कैप भी 1 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है। जोमैटो के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 126.10 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 44.35 रुपये है। 

6 महीने में शेयरों में 77 पर्सेंट का उछाल
जोमैटो के शेयरों में पिछले 6 महीने में 77 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 29 मई 2023 को 67.10 रुपये पर थे। जोमैटो के शेयर 29 नवंबर 2023 को 119.25 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, इस साल अब तक जोमैटो के शेयरों में 95 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। साल की शुरुआत में 2 जनवरी 2023 को कंपनी के शेयर 60.30 रुपये पर थे, जो कि 29 नवंबर को 119.25 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले एक साल में जोमैटो के शेयरों में 87 पर्सेंट का उछाल आाय है। आईपीओ में जोमैटो के शेयरों का इश्यू प्राइस 76 रुपये था और कंपनी के शेयर 115 रुपये पर लिस्ट हुए थे।

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।