Hindi Newsबिजनेस न्यूज़After indigo now air india buys 470 aircraft from airbus boeing at paris air show - Business News India

इंडिगो की मेगाडील के बीच एक्शन मोड में Air India, 470 विमान के लिए एग्रीमेंट साइन

टाटा संस और एयर इंडिया के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने कहा कि यह ऐतिहासिक कदम एयर इंडिया को लॉन्ग टर्म ग्रोथ के लिए मददगार साबित होगा। हमें उम्मीद है कि यह एविएशन में एयर इंडिया का दबदबा बढ़ेगा।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 20 June 2023 03:07 PM
share Share
पर्सनल लोन

टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन एयर इंडिया ने मंगलवार को एयरबस और बोइंग से 470 विमान हासिल करने के लिए खरीद समझौतों पर हस्ताक्षर किए। इस विमान खरीद समझौते पर 'पेरिस एयर शो 2023' के दौरान हस्ताक्षर किए गए।  इस डील पर टाटा संस और एयर इंडिया के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने कहा कि यह ऐतिहासिक कदम एयर इंडिया को लॉन्ग टर्म ग्रोथ के लिए मददगार साबित होगा। हमें पूरी उम्मीद है कि यह एविएशन इंडस्ट्री में एयर इंडिया का दबदबा बढ़ेगा। 

डील की डिटेल: बता दें कि इस विमान डील का ऐलान फरवरी महीने में ही हो गया था। इसके तहत एयर इंडिया के ऑर्डर में 34 A350-1000, छह A350-900, 20 बोइंग 787 ड्रीमलाइनर और 10 बोइंग 777X वाइडबॉडी विमान शामिल हैं। इनमें 250 विमान एयरबस और 220 विमान बोइंग से खरीदा जाना है। इसके अलावा दो विमान निर्माताओं से अतिरिक्त 370 विमान खरीदने का भी विकल्प है। एयर इंडिया ने 17 से ज्यादा वर्षों में पहली बार नए विमानों का ऑर्डर दिया है। एयर इंडिया का स्वामित्व पिछले वर्ष जनवरी में टाटा समूह ने सरकार से लिया था।

इंडिगो के 500 विमान का ऑर्डर: बता दें कि प्राइवेट एयरलाइन इंडिगो ने यूरोपीय विमान विनिर्माता एयरबस को 500 विमानों की आपूर्ति का पक्का ऑर्डर देने की सोमवार को घोषणा की है। यह एयरबस को किसी भी एयरलाइन की तरफ से दिया गया सबसे बड़ा विमानों का ऑर्डर है।

इंडिगो के मुताबिक वर्ष 2030 से लेकर 2035 की अवधि के लिए किए गए 500 विमानों के पक्के ऑर्डर के साथ ही एयरलाइन की ऑर्डरबुक में करीब 1,000 विमान शामिल हो चुके हैं जिनकी आपूर्ति अगले एक दशक में की जाएगी। इंडिगो ने पहले भी 480 विमान के ऑर्डर दिए थे जिनकी आपूर्ति होनी अभी बाकी है। फिलहाल उसके बेड़े में 300 से अधिक विमान हैं। इंडिगो के नए विमान ऑर्डर में ए320 नियो, ए321 नियो और ए321 एक्सएलआर विमान शामिल हैं।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें