Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़₹200 सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, अब किस शहर में कितनी हो गई कीमत, यहां करें  चेक

₹200 सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, अब किस शहर में कितनी हो गई कीमत, यहां करें  चेक

LPG Price: बढ़ती महंगाई के बीच केंद्र सरकार ने आम लोगों को बड़ी खुशखबरी दी है। केंद्र सरकार ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की बड़ी कटौती की है।

लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्लीTue, 29 Aug 2023 11:16 AM
share Share
पर्सनल लोन

LPG Price: बढ़ती महंगाई के बीच केंद्र सरकार ने आम लोगों को बड़ी खुशखबरी दी है। केंद्र सरकार ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की बड़ी कटौती की है। इस कटौती के बाद देश के अलग-अलग शहरों में 14.2 किलोग्राम एलपीजी सिलेंडर के दाम घट गए हैं। आइए जानते हैं कि अब किस शहर में 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की नई कीमत क्या होगी।

किस शहर में क्या है रेट
देश की राजधानी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत 1103 रुपये है। इस 200 रुपये की सब्सिडी के बाद सिलेंडर की कीमत 903 रुपये हो जाएगी। कोलकाता की बात करें तो एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1129 रुपये है। यहां 200 रुपये की कटौती के बाद सिलेंडर की नई कीमत 929 रुपये हो जाएगी। मुंबई में इस सिलेंडर की कीमत 1102.50 रुपये है, जो नई कटौती के बाद 902.50 रुपये पर आएगी। चेन्नई में एलपीजी सिलेंडर की नई कीमत 1118.50 रुपये से घटकर 918.50 रुपये पर आ जाएगी। 

उज्जवला वाले ग्राहकों को राहत
केंद्र सरकार अब उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को कुल 400 रुपये की सब्सिडी देगी। बता दें कि लाभार्थियों को पहले से ही 200 रुपये की राहत मिलती है। इसके साथ ही सरकार उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त में 75 लाख नये एलपीजी कनेक्शन देगी। इसका फायदा करीब 10 करोड़ लाभार्थियों को मिलेगा।

कहां चेक करें रेट
आप घरेलू या कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में बदलाव को खुद से चेक करना चाहते हैं तो https://iocl.com/prices-of-petroleum-products लिंक पर विजिट करें। इंडियन ऑयल की आधिकारिक वेबसाइट पर एलपीजी के दाम में किसी तरह के बदलाव को देख सकते हैं।
 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें