Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़stocks to buy today 20 august buy these 3 shares of Vaishali Parekh s choice today gail nacl bpcl

Stocks to buy today 20 August: आज खरीद लें वैशाली पारेख की पसंद के ये 3 शेयर

  • Stocks to buy today 20 August:आज खरीदने के लिए शेयरों पारेख ने तीन स्टॉक की सिफारिश की है, जिसमें नेशनल एल्युमीनियम कॉर्प लिमिटेड, भारत पेट्रोलियम कॉर्प लिमिटेड (BPCL), और गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (GAIL) शामिल हैं।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 Aug 2024 01:52 AM
share Share
पर्सनल लोन

Stocks to buy today 20 August: प्रभुदास लीलाधर में टेक्निकल रिसर्च की वाइस प्रेसीडेंट वैशाली पारेख का अनुमान है कि निफ्टी 50 स्पॉट इंडेक्स को 24,400 अंकों पर सपोर्ट मिलेगा और 24,750 अंकों पर रेजिस्टेंस होगा। बैंक निफ्टी इंडेक्स में आज 49,900 से 50,800 की डे लिमिट होगी। आज खरीदने के लिए शेयरों पारेख ने तीन स्टॉक की सिफारिश की है, जिसमें नेशनल एल्युमीनियम कॉर्प लिमिटेड, भारत पेट्रोलियम कॉर्प लिमिटेड (बीपीसीएल), और गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (गेल) शामिल हैं।

नेशनल एल्युमिनियम कॉर्प लिमिटेड: 171.35 रुपये में खरीदें, टार्गेट 182 रुपये का रखें और स्टॉप लॉस 167.2 रुपये का लगाना न भूलें।

भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (BPCL): इस स्टॉक को 343.80 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से खरीदें; 360 रुपये का टार्गेट रखें और 335 रुपये का स्टॉप लॉस लगाकर चलें।

गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (GAIL): इस शेयर को 238.90 रुपये में खरीदें, लक्ष्य 252 रुपये का रखें और स्टॉप लॉस 233 रुपये का लगाकर चलें।

ये भी पढ़े:एंटफिन सिंगापुर से जोमैटो की बड़ी डील, ₹3,420 करोड़ के शेयर के बेचेगी!

एफ एंड ओ बैन लिस्ट में आज ये स्टॉक्स

लाइव मिंट के मुताबिक आरती इंडस्ट्रीज, आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल, बलरामपुर चीनी मिल्स, बंधन बैंक, बिड़लासॉफ्ट, चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, जीएनएफसी, ग्रैन्यूल्स इंडिया, हिंदुस्तान कॉपर, इंडिया सीमेंट्स, इंडियामार्ट, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, मणप्पुरम फाइनेंस, एनएमडीसी, पीरामल एंटरप्राइजेज, पीएनबी, आरबीएल बैंक, सेल और सन टीवी एनएसई की 20 अगस्त को जारी एफ एंड ओ बैन लिस्ट में शामिल 19 शेयर हैं।

बता दें बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक शुक्रवार को 80,436.84 अंकों की तुलना में 0.02 फीसद की गिरावट के साथ 80,424.68 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 सूचकांक पिछले सत्र में 24,541.15 अंकों की तुलना में 0.13 प्रतिशत बढ़कर 24,572.65 अंक पर बंद हुआ।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें