Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Zomato s block deal with Antfin Singapore will sell shares worth rs 3420 crore

एंटफिन सिंगापुर से जोमैटो की बड़ी डील, ₹3,420 करोड़ के शेयर के बेचेगी!

  • Zomato block deal: ब्लॉक डील के लिए फ्लोर प्राइस ₹251.68 प्रति शेयर तय किया गया है, जो जोमैटो के लिए सोमवार के बंद भाव से 4 फीसद छूट है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानMon, 19 Aug 2024 01:55 PM
share Share
पर्सनल लोन

Zomato block deal: फ़ूड डिलीवरी एग्रीगेटर जोमैटो लिमिटेड में एक बड़ी डील होने की संभावना है, जहां एंटफिन सिंगापुर मंगलवार को 13.6 करोड़ शेयर बेच सकता है। ऑफर डॉक्यूमेंट के अनुसार, एंटफिन सिंगापुर ब्लॉक डील के जरिए 13.6 करोड़ शेयर या कुल इक्विटी का 1.54% बेच सकता है।

जून तिमाही के अंत में एंटफिन सिंगापुर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड के पास कंपनी में 4.24% हिस्सेदारी थी। सोमवार के बाजार बंद होने के प्राइस के अनुसार जोमैटो में एंटफिन की हिस्सेदारी का मूल्य लगभग ₹10,000 करोड़ है।

ब्लॉक डील के लिए फ्लोर प्राइस ₹251.68

ब्लॉक डील के लिए फ्लोर प्राइस ₹251.68 प्रति शेयर तय किया गया है, जो जोमैटो के लिए सोमवार के बंद भाव से 4% छूट है। फ्लोर प्राइस पर ब्लॉक डील की कीमत 408 मिलियन डॉलर या ₹3,420 करोड़ होने की संभावना है। बेचने वाले शेयरधारक के पास शेयरों की आगे की बिक्री के लिए 90 दिनों की लॉक-इन पीरियड भी रहेगा।

ये भी पढ़े:फोनपे से बड़ा ऑर्डर मिलने के बाद इस कंपनी के शेयर खरीदने की मची लूट

₹320 कर दिया टार्गेट प्राइस

CNBC-TV18 के मुताबिक मॉर्गन स्टेनली और गोल्डमैन सैक्स को इस ब्लॉक डील के लिए प्लेसमेंट एजेंट बताया जा रहा है। ब्रोकरेज फर्म UBS ने जोमैटो पर अपनी 'Buy' सिफारिश को बनाए रखा है और स्टॉक पर अपने टार्गेट प्राइस को पहले के ₹260 से बढ़ाकर ₹320 कर दिया है। जोमैटो पर UBS का ₹320 का टार्गेट प्राइस CLSA के ₹350 के टार्गेट प्राइस के बाद स्ट्रीट पर दूसरा सबसे अधिक है। सोमवार को जोमैटो के शेयर दिन के हाइएस्ट लेवल से 0.45% की गिरावट के साथ ₹263.24 पर बंद हुए। 2024 में अब तक शेयर में 111% की वृद्धि हुई है।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेख