Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Stock To Buy HSBC initiates coverage with Buy sees 76 percent upside in bull case

ग्लोबल ब्रोकरेज ने इस शेयर पर दिया बाय टैग, खरीदने की लूट, 3% चढ़ा भाव

  • Stock To Buy: पीबी फिनटेक लिमिटेड के शेयर आज सोमवार को 3% तक चढ़कर 2197.10 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। शेयर में इस तेजी के पीछे एक अच्छी खबर है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 10 Dec 2024 04:57 PM
share Share
Follow Us on

Stock To Buy: पीबी फिनटेक लिमिटेड के शेयर आज सोमवार को 3% तक चढ़कर 2197.10 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। शेयर में इस तेजी के पीछे एक अच्छी खबर है। दरअसल, एचएसबीसी ग्लोबल रिसर्च ने मल्टीबैगर पीबी फिनटेक लिमिटेड पर कवरेज शुरू किया है। ब्रोकरेज ने इस शेयर पर 'बाय' कॉल दिया है। विदेशी ब्रोकरेज ने कहा कि पीबी फिनटेक की डेवलपमेंट स्टोरी उसके मजबूत ब्रांड, बड़े कस्टमर बेस और डिस्ट्रिब्यूशन पहुंच से प्रेरित होगी।

ब्रोकरेज ने क्या कहा?

ब्रोकरेज का मानना ​​है कि भले ही पीबी फिनटेक ने एसएंडपी बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 29 फीसदी की बढ़ोतरी के मुकाबले 2024 में अब तक 165 फीसदी की तेजी के साथ व्यापक बाजारों से बेहतर प्रदर्शन किया है। एचएसबीसी ने पीबी फिनटेक के लिए 2,550 रुपये का टारगेट प्राइस सुझाते हुए कहा कि इसका बियर केस टारगेट प्राइस 1,610 रुपये और बुल केस 3,780 रुपये है। चूंकि, बड़े बैंकों द्वारा बेचे गए इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स से रेवेन्यू वित्त वर्ष 2022-24 में औसतन 20 प्रतिशत सीएजीआर से बढ़ा - वित्त वर्ष 2024 में पीबी फिनटेक के राजस्व का 8 गुना बढ़ा है।

ये भी पढ़ें:निवेशकों के साथ 'धोखा' कर रही थी यह कंपनी! सेबी का एक्शन, शेयर में भूचाल, ₹8 भाव
ये भी पढ़ें:लिस्टिंग के बाद से लगातार ताबड़तोड़ रिटर्न दे रहा यह शेयर, इस खबर का असर

एचएसबीसी ने कहा, 'हम वित्त वर्ष 2015-28 में 27 प्रतिशत राजस्व सीएजीआर का अनुमान लगाते हैं और सोचते हैं कि पीबी फिनटेक पैमाने, दक्षता, प्रौद्योगिकी और गैर-नकद व्यय वृद्धि में तेज मंदी के कारण सकारात्मक जबड़े देखेगा। हमारा अनुमान है कि एबिटा मार्जिन में सुधार होगा FY25 में 3 प्रतिशत से FY28 में 19 प्रतिशत, इससे FY25-28e में कर पश्चात लाभ (PAT) में 66 प्रतिशत CAGR होना चाहिए।' एचएसबीसी ने कहा कि पीबी फिनटेक को कम पैठ वाले बाजार में पर्याप्त शुरुआती बढ़त हासिल है, जो इसके 8.69 करोड़ ग्राहक आधार से उजागर होता है। यह इसके साथियों की तुलना में बहुत बड़ा है, जो अभी भी विकास के शुरुआती चरण में हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें