निवेशकों के साथ 'धोखा' कर रही थी यह कंपनी! सेबी का एक्शन, 50% टूट गया शेयर, ₹8 पर आ गया भाव
- Penny Stock: मिष्ठान्न फूड्स के शेयर (Mishtann Foods) लगातार चर्चा में हैं। कंपनी के शेयर में पिछले तीन दिन से गिरावट देखी जा रही है। इस दौरान यह शेयर करीबन 50% तक टूट गया है।
Penny Stock: मिष्ठान्न फूड्स के शेयर (Mishtann Foods) लगातार चर्चा में हैं। कंपनी के शेयर में पिछले तीन दिन से गिरावट देखी जा रही है। इस दौरान यह शेयर करीबन 50% तक टूट गया है। शुक्रवार 6 दिसंबर और सोमवार, 9 दिसंबर दोनों ही कारोबारी दिन में स्टॉक 20% निचले सर्किट में बंद हुआ है। आज मंगलवार को मिष्ठान फूड्स के शेयर 10% टूट गए और यह 8.95 रुपये पर आ गया था। बता दें कि शेयरों में इस गिरावट के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, कंपनी पर मार्केट रेगुलेटरी सेबी ने कड़ा एक्शन लिया है।
क्या है मामला
बता दें कि बीते दिनों मार्केट रेगुलेटर सेबी ने समूह की अन्य कंपनियों और प्रमोटरों के जरिए करीब 100 करोड़ रुपये के फंड में गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं और कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही सेबी ने कंपनी को ऑर्डर दिया कि अपने राइट्स इश्यू से जुटाए गए 49.82 करोड़ रुपये जिसे गलत तरीके से डायवर्ट किया गया है, उसे वापस लाए। इतना ही नहीं कंपनी पर 7 साल तक पब्लिक फंड जुटाने पर भी रोक लगा दी गई है।
सेबी के आदेश के अनुसार, मिष्ठान फूड्स ने फर्जी संस्थाएं बनाकर अपनी बिक्री और खरीद के आंकड़ों को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया था। इनमें से कई कंपनी के एमडी हितेशकुमार गौरीशंकर पटेल और उनके रिश्तेदारों से जुड़े थे। इन शेल कंपनियों का इस्तेमाल मिष्ठान फूड्स और उसके सहयोगियों के बीच फंड स्थानांतरित करने के लिए किया गया, जिससे कंपनी की वित्तीय स्थिति खराब हो गई। हालांकि, कंपनी ने सेबी के आदेश में लगाए गए आरोपों को खारिज कर दिया और कहा कि उसकी कानूनी टीम सवालों के समाधान के लिए प्रयास कर रही है।
कंपनी के शेयर प्राइस
मिष्ठान्न फूड्स के शेयर की कीमत एक सप्ताह में 30% से अधिक और एक महीने में 39% से अधिक गिर गई है। छह महीनों में स्टॉक में 43% की गिरावट आई है और साल-दर-साल (YTD) 45% से अधिक की गिरावट आई है। इसका मार्केट कैप 964.46 करोड़ रुपये रहा।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।