Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Waaree Energies shares share surges huge after listing continue bag order from solar energy companies

लिस्टिंग के बाद से लगातार ताबड़तोड़ रिटर्न दे रहा यह शेयर, खरीदने की है लूट, इस खबर का असर

  • वारी एनर्जीज के शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। पिछले पांच दिन से इस शेयर में लगातार तेजी देखी जा रही है। कंपनी के शेयर आज 10 दिसंबर को 7.2 प्रतिशत तक बढ़कर 3184.95 रुपये पर पहुंच गए थे।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 10 Dec 2024 02:09 PM
share Share
Follow Us on

Waaree Energies shares: वारी एनर्जीज के शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। पिछले पांच दिन से इस शेयर में लगातार तेजी देखी जा रही है। कंपनी के शेयर आज 10 दिसंबर को 7.2 प्रतिशत तक बढ़कर 3184.95 रुपये पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा ऑर्डर है। दरअलस, कंपनी को 1 गीगावॉट तक सोलर मॉड्यूल की सप्लाई के लिए एक नया ऑर्डर मिला है।

क्या है डिटेल

कंपनी की नियामक फाइलिंग के अनुसार, ऑर्डर भारत की एक प्रमुख रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी से आया है और जिसकी डिलीवरी FY25 और FY26 के लिए शेड्यूल्ड है। हालांकि, वारी एनर्जीज़ ने ऑर्डर के दाम का खुलासा नहीं किया है। भारत की टॉप सोलर पीवी मॉड्यूल निर्माता वारी एनर्जीज गुजरात और उत्तर प्रदेश में 143 एकड़ में फैली पांच सुविधाओं में 12 गीगावॉट की स्थापित क्षमता का दावा करती है। विनिर्माण से परे कंपनी सोलर प्रोजेक्ट विकास और बिजली बिक्री में सक्रिय रूप से शामिल है।

दिसंबर तिमाही के नतीजे

चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में वारी का समेकित नेट प्रॉफिट में 14.77 प्रतिशत बढ़ा है और यह 361.65 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 315.09 करोड़ रुपये थी। परिचालन से राजस्व में साल-दर-साल मामूली 1.04 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई, जो सितंबर 2024 को समाप्त तिमाही के लिए कुल 3,574.38 करोड़ रुपये था।

ये भी पढ़ें:सचिन तेंदुलकर से लेकर आलिया, शिल्पा समेत टॉप सेलिब्रिटीज को IPO से तगड़ा मुनाफा

कंपनी के शेयरों के हाल

स्टॉक आज मंगलवार को 7 प्रतिशत से अधिक बढ़कर अपने इंट्रा-डे हाई ₹3184.95 पर पहुंच गया था। अब यह नवंबर 2024 में अपने ₹3,740.75 के उच्चतम स्तर से लगभग 15 प्रतिशत कम है। इस बीच यह अक्टूबर 2024 में दर्ज अपने 52-सप्ताह के न्यूनतम ₹2,294.55 से 39 प्रतिशत बढ़ गया है। नवंबर में 2 फीसदी की गिरावट के बाद दिसंबर में अब तक यह शेयर 16.5 फीसदी उछल चुका है। वारी एनर्जीज के शेयरों ने 28 अक्टूबर को शेयर बाजार में अपनी शुरुआत की, जो एनएसई पर ₹1,503 प्रति शेयर के आईपीओ प्राइस पर 66.3 प्रतिशत के भारी प्रीमियम के साथ ₹2,500 पर लिस्ट हुआ था। इसने अपने आईपीओ प्राइस से 112 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है, जबकि इसकी लिस्टिंग प्राइस से 27 प्रतिशत से अधिक की बढ़त हुई है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें