₹1 के शेयर पर टूट पड़े निवेशक, कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर खरीदने की लूट
- Penny Stock Order: अंशुनी कमर्शियल्स लिमिटेड के शेयर बीते कई सेशंस से लगातार फोकस में हैं। कंपनी के शेयर बीते शुक्रवार को 5% तक चढ़कर 1.44 रुपये पर पहुंच गए थे।
Penny Stock Order: अंशुनी कमर्शियल्स लिमिटेड के शेयर (Anshuni Commercials) बीते कई सेशंस से लगातार फोकस में हैं। कंपनी के शेयर बीते शुक्रवार को 5% तक चढ़कर 1.44 रुपये पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक अच्छी खबर है। दरअसल, कंपनी को म्यूनिशन्स इंडिया लिमिटेड (MIL) से एक बड़ा ऑर्डर मिला है। इसकी वैल्यू 682,15,00,000 रुपये (केवल छह सौ बयासी करोड़ और पंद्रह लाख रुपये) है। यह सप्लाई अक्टूबर 2025 से दिसंबर 2030 की अवधि में होने वाली है।
कंपनी के शेयर
अंशुनी कमर्शियल्स के शेयर दिन में 1.44 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए थे। पिछले 3 महीनों में ही इस शेयर ने 60 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 1.44 रुपये है और 52 वीक का लो प्राइस 0.88 रुपये है। कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 0.17 करोड़ रुपये है। तिमाही नतीजों के अनुसार FY24 की चौथी तिमाही में अंशुनी कमर्शियल्स ने 0.01 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया। कंपनी का शुद्ध घाटा 0.09 करोड़ रुपये रहा। FY24 में, कंपनी ने 0.01 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया और पिछले वर्ष 0.21 करोड़ रुपये के नुकसान की तुलना में 0.20 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया।
कंपनी का कारोबार
अंशुनी कमर्शियल्स वीवीएस क्वालिटी से लेकर I2 क्वालिटी तक के पॉलिश किए गए हीरों का व्यापार करने में माहिर है। यह मुख्य रूप से गोल साइज में होते हैं, जिनका रंग डी से लेकर के तक होता है और आकार 0.02 कैरेट से लेकर 3.99 कैरेट तक होता है। सभी पॉलिश किए गए सामानों को उनकी क्वालिटी के आधार पर 9 अलग-अलग कैटेगरी में वीवीएस1, वीवीएस2, वीएस1, वीएस2, एसआई1, एसआई2, आई1, आई2 और आई3 क्लासिफाइड किया गया है। फिर इन हीरों को दुनिया भर में निर्यात किया जाता है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।