Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़NSE SME IPO this issue will open 21 june price band 34 rupees gmp surges 177 percent

खुलने से पहले 177% प्रीमियम पर पहुंच गया यह IPO, प्राइस बैंड ₹34, 21 जून से दांव लगाने का मौका

  • Medicamen Organics NSE SME IPO: अगर आप किसी इनिशियल पब्लिक आफरिंग यानी आईपीओ (IPO) में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह काम की खबर है।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताMon, 17 June 2024 05:15 PM
share Share
Follow Us on

Medicamen Organics NSE SME IPO: अगर आप किसी इनिशियल पब्लिक आफरिंग यानी आईपीओ (IPO) में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह काम की खबर है। अगले सप्ताह एक और बड़ी कंपनी का आईपीओ निवेश के लिए ओपन हो रहा है। यह आईपीओ मेडिकामेन ऑर्गेनिक्स (Medicamen Organics IPO) का है। निवेश के लिए यह आईपीओ 21 जून को खुलेगा और निवेशक इस इश्यू में 25 जून तक पैसे लगा सकते हैं। मेडिकामेन ऑर्गेनिक्स आईपीओ का प्राइस बैंड 34 रुपये तय किया गया है।

क्या है डिटेल?

आईपीओ लॉट का साइज 4,000 शेयर है और रिटेल निवेशकों के लिए आवश्यक न्यूनतम निवेश राशि ₹136,000 है। मेडिकामेन ऑर्गेनिक्स आईपीओ एक एसएमई आईपीओ है। आईपीओ आवंटन की तारीख 26 जून है और लिस्टिंग की तारीख 28 जून है। मेडिकामेन ऑर्गेनिक्स के शेयर एनएसई एसएमई पर लिस्ट होंगे। जीवाईआर कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड मेडिकामेन ऑर्गेनिक्स आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज आईपीओ रजिस्ट्रार है। मेडिकामेन ऑर्गेनिक्स ने FY23 में ₹22.96 करोड़ के राजस्व पर ₹95.78 लाख का शुद्ध लाभ दर्ज किया।

ये भी पढ़ें:टूट कर ₹7 तक आ सकता यह शेयर, एक्सपर्ट ने किया अलर्ट, अगले सप्ताह है अहम
ये भी पढ़ें:₹700 पर जा सकता है यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीदो, देगा मुनाफा

क्या चल रहा GMP?

शेयर बाजार एनालिस्ट के अनुसार, मेडिकामेन ऑर्गेनिक्स जीएमपी आज आज ₹60 प्रति शेयर पर है। मेडिकामेन ऑर्गेनिक्स के शेयर ग्रे मार्केट में अपने इश्यू प्राइस से ₹60 अधिक पर कारोबार कर रहे हैं। कंपनी के शेयर 94 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयर करीबन 177% चढ़ सकते हैं। बता दें कि बाल किशन गुप्ता कंपनी के प्रमोटर हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें