1 शेयर फ्री में देने का ऐलान, शेयर खरीदने की मची लूट, ₹7 पर आया भाव, कर्ज फ्री है कंपनी
- Ashirwad Capital Ltd Share: आशीर्वाद कैपिटल लिमिटेड ने बताया कि कंपनी के बोर्ड मेंबर की बैठक में 1:2 के रेशियो में बोनस शेयरों की घोषणा की गई।
Ashirwad Capital Ltd Share: आशीर्वाद कैपिटल लिमिटेड ने बताया कि कंपनी के बोर्ड मेंबर की बैठक में 1:2 के रेशियो में बोनस शेयरों की घोषणा की गई। इसका मतलब है कि रिकॉर्ड डेट पर इलिजिबल शेयरहोल्डर्स को हर दो शेयर पर एक शेयर फ्री में दिए जाएंगे। बोर्ड ने बोनस शेयरों के लिए रिकॉर्ड डेट मंगलवार, 25 जून, 2024 तय की है। बता दें कि बीते शुक्रवार को यह शेयर 7.48 रुपये पर बंद हुए हैं। इसमें 4% से अधिक की तेजी थी।
कंपनी के शेयर
शुक्रवार को आशीर्वाद कैपिटल लिमिटेड के शेयर 7.36 रुपये के पिछले बंद स्तर से 4.62 प्रतिशत बढ़कर 7.48 रुपये प्रति शेयर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। स्टॉक का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 8.24 रुपये प्रति शेयर और 52-सप्ताह का निचला स्तर 3.50 रुपये प्रति शेयर है। स्टॉक ने अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 3.50 रुपये प्रति शेयर से 100 प्रतिशत से अधिक का मल्टीबैगर रिटर्न दिया। बता दें कि इस साल अब तक यह शेयर 20% और छह महीने में यह शेयर 61.05% चढ़ा है। सालभर में यह शेयर 70% चढ़ा है। पांच साल में यह शेयर 240.74% चढ़ा है। इस दौरान यह शेयर 2 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गया है।
कंपनी का कारोबार
आशीर्वाद कैपिटल लिमिटेड की स्थापना साल 1985 में हुई थी। कंपनी नाॅन-बैंक फाइनेंस कंपनी है। यह मुख्य रूप से स्टॉक और सिक्योरिटीज में निवेश पर फोकस करती है। वित्तीय आंकड़ों के अनुसार, कंपनी कर्ज मुक्त है। आशीर्वाद कैपिटल की 3 साल की सीएजीआर 40 प्रतिशत के साथ 40 करोड़ रुपये से अधिक की मार्केट कैप है। शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, कंपनी के प्रमोटरों के पास 51 फीसदी हिस्सेदारी है और बाकी 49 फीसदी हिस्सेदारी जनता के पास है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।