चवन्नी के भाव बिक रहे इस शेयर को खरीदने की मची लूट, लगा 5% का अपर सर्किट, 74 पैसे पर आ गया भाव
- Srestha Finvest Ltd share: शेयर बाजार में भारी बिकवाली के बीच गुरुवार को कुछ ऐसे भी पेनी शेयर थे जिन्हें खरीदने की लूट सी मच गई। ऐसा ही एक शेयर- श्रेष्ठ फिनवेस्ट लिमिटेड है। इस पेनी शेयर की पिछली क्लोजिंग 0.71 पैसे थी।
Srestha Finvest Ltd share: शेयर बाजार में भारी बिकवाली के बीच गुरुवार को कुछ ऐसे भी पेनी शेयर थे जिन्हें खरीदने की लूट सी मच गई। ऐसा ही एक शेयर- श्रेष्ठ फिनवेस्ट लिमिटेड है। इस पेनी शेयर की पिछली क्लोजिंग 0.71 पैसे थी। वहीं, गुरुवार को शेयर करीब 5 फीसदी चढ़कर 0.74 पैसे पर बंद हुआ। जुलाई 2024 में यह शेयर 1.28 रुपये पर पहुंच गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। मार्च 2024 में शेयर की कीमत 0.49 पैसे की थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है।
शेयरहोल्डिंग पैटर्न
श्रेष्ठ फिनवेस्ट लिमिटेड के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर्स के पास 100 फीसदी की हिस्सेदारी है। पब्लिक शेयरहोल्डर्स की बात करें तो पर्ल डीलर्स प्राइवेट लिमिटेड, वुडलैंड रिटेल प्राइवेट लिमिटेड, एरोस्पेस एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड और सैंडहिल कंसल्टेंसी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के पास 40.36 फीसदी हिस्सेदारी है।
सितंबर तिमाही के नतीजे
वित्त वर्ष 2025 की सितंबर तिमाही में श्रेष्ठ फिनवेस्ट लिमिटेड ने मजबूत वृद्धि देखी गई थी। कंपनी का नेट प्रॉफिट भी पिछली तिमाही के 43.90 लाख रुपये के मुकाबले 6,963% बढ़कर 3,100.62 लाख रुपये हो गया। कंपनी का रेवेन्यू बढ़कर 950 लाख रुपये रहा जो FY24 की पहली तिमाही में 227.80 लाख रुपये से 1634% अधिक है। कुल इनकम 7% बढ़कर 358 लाख रहा।
कॉरपोरेट एक्शन
बीते साल जुलाई महीने में श्रेष्ठ फिनवेस्ट लिमिटेड ने बड़ा कदम उठाते हुए स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया था। कंपनी के बोर्ड मेंबर ने 1:2 रेशियो में स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दी थी। यह दूसरी बार था जब कंपनी ने स्प्लिट की घोषणा की थी। वहीं, 13 अक्टूबर 2016 को इस स्टॉक ने 1:5 अनुपात में एक्स-स्प्लिट कारोबार किया था।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।