Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़TCS Q3 Result posted net profit 12380 rupees declared 76 rupees divivend also

टाटा की इस कंपनी को हुआ ₹12380 करोड़ का मुनाफा, अब ₹76 डिविडेंड का ऐलान

  • TCS Q3 Results: देश की सबसे बड़ी इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (आईटी) सर्विस कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने चालू वित्त वर्ष के दिसंबर तिमाही के नतीजे आज गुरुवार को जारी कर दिए हैं।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 9 Jan 2025 05:08 PM
share Share
Follow Us on

TCS Q3 Results: देश की सबसे बड़ी इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (आईटी) सर्विस कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने चालू वित्त वर्ष के दिसंबर तिमाही के नतीजे आज गुरुवार को जारी कर दिए हैं। टाटा समूह की इस कंपनी का नेट प्रॉफिट अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 11.95 प्रतिशत बढ़ गया और यह 12,380 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 11,058 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था। बता दें कि कंपनी ने तिमाही नतीजों के साथ ही 76 रुपये का डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है।

कंपनी ने क्या कहा

टीसीएस ने गुरुवार को बयान में कहा, समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय 6.13 प्रतिशत बढ़कर 65,216 करोड़ रुपये हो गई, जो अक्टूबर-दिसंबर, 2023 में 61,445 करोड़ रुपये थी। कुल व्यय सालाना आधार पर 45,658 करोड़ रुपये से 6.33 प्रतिशत बढ़कर 48,550 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने साथ ही बताया, दिसंबर तिमाही के अंत में उसके कर्मचारियों की संख्या 5,000 से अधिक घटकर 6,07,354 रह गई।

ये भी पढ़ें:₹76 पर आया था IPO, एक्सपर्ट बोले- ₹305 पर जाएगा शेयर, उठा लो...होगा तगड़ा मुनाफा

डिविडेंड भी दे रही कंपनी

कंपनी ने डिविडेंड का भी ऐलान किया है। कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड के रूप में 10 रुपये प्रति शेयर और स्पेशल डिविडेंड के रूप में 66 रुपये प्रति शेयर भुगतान करने का ऐलान भी किया है। कंपनी के शेयर आज गुरुवार को 1% तक गिरकर 4,044 रुपये पर बंद हुए हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें