रॉकेट सा भाग रहा यह सोलर शेयर, 118 रुपये से पहुंचा 2100 रुपये के पार, 15 महीने में 1500% उछला भाव
- ओरियाना पावर के शेयर बुधवार को 10% के अपर सर्किट के साथ 2101.25 रुपये पर पहुंच गए हैं। करीब 15 महीने पहले कंपनी का आईपीओ 118 रुपये के दाम पर आया था। इश्यू प्राइस के मुकाबले कंपनी के शेयर 1500% से अधिक उछल गए हैं।
सोलर स्टॉक ओरियाना पावर रॉकेट सा भाग रहा है। ओरियाना पावर के शेयर बुधवार को 10 पर्सेंट की तूफानी तेजी के साथ 2101.25 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने पिछले करीब 15 महीने में निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। ओरियाना पावर के शेयर पिछले 15 महीने में 1500 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। ओरियाना पावर के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 2984 रुपये है। वहीं, सोलर कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 305 रुपये है।
118 रुपये के दाम पर आया था कंपनी का IPO
ओरियाना पावर (Oriana Power) का आईपीओ अगस्त 2023 में आया था। कंपनी का आईपीओ 1 अगस्त 2023 को खुला था और यह 3 अगस्त तक ओपन रहा। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 118 रुपये था। ओरियाना पावर के शेयर 11 अगस्त 2023 को 302 रुपये पर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हुए। लिस्टिंग वाले दिन कंपनी के शेयर तेजी के साथ 317.10 रुपये पर बंद हुए। लिस्टिंग के बाद से कंपनी के शेयरों में धुआंधार तेजी देखने को मिल रही है। ओरियाना पावर के शेयर 30 अक्टूबर 2024 को 2101.25 रुपये पर पहुंच गए हैं। 118 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले कंपनी के शेयर 1550 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं।
आईपीओ पर लगा था 176 गुना से ज्यादा दांव
ओरियाना पावर (Oriana Power) का आईपीओ टोटल 176.58 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 204.04 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 251.74 गुना दांव लगा। जबकि क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी में 72.16 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।
10000 करोड़ रुपये निवेश करने का प्लान
NSE लिस्टेड रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी ओरियाना पावर (Oriana Power) का अगले 3-4 साल में सोलर, ग्रीन हाइड्रोजन और BESS वर्टिकल्स में 10000 करोड़ रुपये निवेश करने का प्लान है। यह बात कंपनी के को-फाउंडर अनिरुद्ध सारस्वत ने ईटीएनर्जीवर्ल्ड को बताई है। उन्होंने बताया कि 2026 तक ईपीसी में ओवरऑल 1 गीगावॉट कैपेसिटी और IPP में करीब 400 मेगावॉट कैपेसिटी का प्लान है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।