4 साल में ही कर दिया मालामाल, 1 लाख रुपये के बना दिए 97 लाख, अब 262% का हुआ मुनाफा
- सर्वोटेक पावर सिस्टम्स के शेयर बुधवार को 5% की तेजी के साथ 185.39 रुपये पर पहुंच गए हैं। सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 262 पर्सेंट का उछाल आया है। मल्टीबैगर कंपनी दो बार अपने शेयरों का बंटवारा भी कर चुकी है।
स्मॉलकैप कंपनी सर्वोटेक पावर सिस्टम्स के शेयरों में रॉकेट सी तेजी आई है। सर्वोटेक पावर सिस्टम्स के शेयर बुधवार को 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 185.39 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेज उछाल शानदार तिमाही नतीजों के बाद आया है। चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में सर्वोटेक पावर सिस्टम्स का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 262 पर्सेंट से ज्यादा बढ़ा है। वहीं, पिछले 4 साल में सर्वोटेक पावर सिस्टम्स के शेयरों में 9600 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। कंपनी के शेयरों ने इस अवधि में 1 लाख रुपये को 97 लाख रुपये बना दिया है।
1 लाख रुपये के बना दिए 97 लाख रुपये
सर्वोटेक पावर सिस्टम्स (Servotech Power Systems) के शेयरों में पिछले 4 साल में 9606 पर्सेंट का तगड़ा उछाल आया है। कंपनी के शेयर 29 अक्टूबर 2021 को 1.91 रुपये पर थे। अगर किसी व्यक्ति ने उस समय सर्वोटेक पावर सिस्टम्स के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो उसे कंपनी के 52,356 शेयर मिलते। सर्वोटेक पावर सिस्टम्स के शेयर 30 अक्टूबर 2024 को 185.39 रुपये पर पहुंच गए हैं। करेंट शेयर प्राइस के हिसाब से 52,356 शेयरों की मौजूदा वैल्यू 97.06 लाख रुपये है।
कंपनी के मुनाफे में 262% का तगड़ा उछाल
चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में सर्वोटेक पावर सिस्टम्स (Servotech Power Systems) के नेट प्रॉफिट में 262.50 पर्सेंट का उछाल आया है। इस अवधि में स्मॉलकैप कंपनी का मुनाफा 11.31 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में सर्वोटेक पावर सिस्टम्स को 3.12 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में सर्वोटेक पावर सिस्टम्स की सेल्स 132.36 पर्सेंट बढ़कर 199.67 करोड़ रुपये रही है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी की नेट सेल्स 85.93 करोड़ रुपये थी।
दो बार अपने शेयरों का बंटवारा कर चुकी है कंपनी
सर्वोटेक पावर सिस्टम्स (Servotech Power Systems) दो बार अपने शेयरों का बंटवारा (स्टॉक स्प्लिट) कर चुकी है। कंपनी ने फरवरी 2023 में 10 रुपये फेस वैल्यू वाले अपने शेयर को 2 रुपये फेस वैल्यू वाले 5 शेयरों में बांटा। कंपनी ने जुलाई 2023 में 2 रुपये फेस वैल्यू वाले अपने शेयर को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 2 शेयरों में बांटा है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।