Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Sellwin Traders giving 1 bonus share and Stock Split company Share jumped 151 percent in 10 Month

हर 8 शेयर पर 1 बोनस और 5 टुकड़ों में अपने शेयर बांट रही कंपनी, 10 महीने में 151% उछला भाव

  • एक छोटी कंपनी सेलविन ट्रेडर्स हर 8 शेयर पर 1 बोनस शेयर दे रही है। कंपनी अपने शेयरों का भी बंटवारा कर रही है। कंपनी ने बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट 1 नवंबर 2024 फिक्स की है। कंपनी के शेयरों में 10 महीने में 151% की तेजी आई है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 Oct 2024 10:04 AM
share Share

एक छोटी कंपनी सेलविन ट्रेडर्स अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर का तोहफा दे रही है। साथ ही कंपनी अपने शेयरों का भी बंटवारा कर रही है। सेलविन ट्रेडर्स अपने निवेशकों को 1:8 के रेशियो में बोनस शेयर दे रही है। यानी, कंपनी हर 8 शेयर पर 1 बोनस शेयर देगी। माइक्रोकैप स्टॉक सेलविन ट्रेडर्स 1:5 के रेशियो में अपने शेयरों का बंटवारा (स्टॉक स्प्लिट) कर रही है। यानी, कंपनी अपने शेयरों को 5 टुकड़ों में बांट रही है। सेलविन ट्रेडर्स के शेयर बुधवार को 3 पर्सेंट की तेजी के साथ 28 रुपये पर पहुंच गए हैं।

कुछ इस तरह कर रही शेयरों का बंटवारा
सेलविन ट्रेडर्स (Sellwin Traders) अपने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर को 2 रुपये फेस वैल्यू वाले 5 शेयरों में बांट रही है। सेलविन ट्रेडर्स ने बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट के लिए 1 नवंबर की रिकॉर्ड डेट फिक्स की है। चूंकि, 1 नवंबर मार्केट हॉलिडे है, इसलिए 31 अक्टूबर 2024 बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट की एक्स-डेट हो गई है। सेलविन ट्रेडर्स पहली बार अपने शेयरों का बंटवारा कर रही है। साथ ही, कंपनी पहली बार अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर का तोहफा दे रही है।

ये भी पढ़ें:6 नवंबर से खुलेगा स्विगी का IPO, प्राइस बैंड का ऐलान, ग्रे मार्केट में अभी तेजी

10 महीने में 151% उछल गए कंपनी के शेयर
सेलविन ट्रेडर्स (Sellwin Traders) के शेयर पिछले 10 महीने में 151 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 27 दिसंबर 2023 को 11.04 रुपये पर थे। सेलविन ट्रेडर्स के शेयर 30 अक्टूबर 2024 को 28 रुपये पर जा पहुंचे हैं। इस साल अब तक सेलविन ट्रेडर्स के शेयरों में 115 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है। इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2024 को कंपनी के शेयर 12.76 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 30 अक्टूबर 2024 को 28 रुपये पर जा पहुंचे हैं। सेलविन ट्रेडर्स के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 29.85 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 10.50 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 107 करोड़ रुपये से ज्यादा पहुंच गया है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें