Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़solar company Oriana power Share surges 1900 percent from ipo price 118 rupees

₹118 पर आया था IPO, अब ₹2344 पर आ गया भाव, लिस्टिंग के बाद से लगातार दे रहा मुनाफा, निवेशक मालामाल

  • Oriana power Share: सोलर कंपनी ओरियाना पावर शेयर में लिस्टिंग के बाद से लगातार तेजी देखी जा रही है। कंपनी के शेयर आज सोमवार को भी 4% तक चढ़ गए और 2344.95 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 25 Nov 2024 05:26 PM
share Share
Follow Us on

Oriana power Share: सोलर कंपनी ओरियाना पावर शेयर में लिस्टिंग के बाद से लगातार तेजी देखी जा रही है। कंपनी के शेयर आज सोमवार को भी 4% तक चढ़ गए और 2344.95 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। बता दें कि ओरियाना पावर का आईपीओ 1 अगस्त 2023 को खुला था और 3 अगस्त 2023 को बंद हुआ था। इसका प्राइस बैंड ₹118 प्रति शेयर तय किया गया था। कंपनी के शेयरों की पिछले साल 11 अगस्त को 156% प्रीमियम पर लिस्टिंग हुई थी। लिस्टिंग से लेकर अब तक यह शेयर करीबन 1900% तक चढ़ गया है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 2,984 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 347.05 रुपये है।

कंपनी को लगातार मिल रहे बड़े कॉन्ट्रैक्ट

बता दें कि हाल ही में अक्टूबर महीने में ओरियाना पावर लिमिटेड को 75 मेगावाट के वैकल्पिक सोलर एनर्जी प्लांट के निर्माण के लिए महाराष्ट्र राज्य पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी से एक कॉन्ट्रैक्ट मिला है। कॉन्ट्रैक्ट के नियमों और शर्तों के अनुसार, इसमें प्रधान मंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान के 'घटक सी' के तहत फीडर स्तर के सौर्यीकरण का कार्यान्वयन शामिल है। इससे पहले 10 जुलाई को ओरियाना पावर को राजस्थान में 40-मेगावाट सोलर प्लांट के लिए 155 करोड़ रुपये का एक समान ऑर्डर मिला था, जो कैप्टिव सेगमेंट के तहत था। उस परियोजना में सौर ऊर्जा संयंत्र की इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण, कमीशनिंग, संचालन और रखरखाव शामिल था।

ये भी पढ़ें:₹114 पर आया पावर कंपनी का यह शेयर, राष्ट्रपति के पास भी कंपनी के 216 करोड़ शेयर
ये भी पढ़ें:अडानी समूह को एक और झटका, दिग्गज कंपनी ने कहा- अब कोई नया निवेश नहीं… शेयर क्रैश

कंपनी का कारोबार

ओरियाना पावर सोलर परियोजनाओं के लिए इंजीनियरिंग, कॉन्ट्रैक्ट, कमीशनिंग और रखरखाव सेवाओं में विशेषज्ञता रखती है। वे आवासीय और वाणिज्यिक उपयोग के लिए संकल्पना से लेकर कमीशनिंग सेवाओं तक टर्नकी सोलर परियोजनाओं की पेशकश करते हैं। इसका मार्केट कैप 4,671.37 करोड़ रुपये है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें