₹114 पर आ गया पावर कंपनी का यह शेयर, राष्ट्रपति के पास भी हैं कंपनी के 216 करोड़ शेयर, लगातार 2 दिन से दे रहा मुनाफा
- हाइड्रोपावर कंपनी एसजेवीएन के शेयर में आज सोमवार को भी तगड़ी तेजी देखी गई है। कंपनी के शेयर आज कारोबार के दौरान 7% तक चढ़कर 114.15 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। इससे पहले बीते शुक्रवार को यह शेयर 6% चढ़ गया था।
SJVN share price: हाइड्रोपावर कंपनी एसजेवीएन के शेयर में आज सोमवार को भी तगड़ी तेजी देखी गई है। कंपनी के शेयर आज कारोबार के दौरान 7% तक चढ़कर 114.15 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। इससे पहले बीते शुक्रवार को यह शेयर 6% चढ़ गया था। यानी दो कारोबारी दिन में ही यह शेयर 12% तक चढ़ गया है। कंपनी के शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी डील है। दरअसल, शुक्रवार को कंपनी ने राजस्थान सरकार के साथ एक डील की जानकारी दी थी। बता दें कि एसजेवीएन में प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया के पास करीबन 216 करोड़ शेयर हैं। यह 55% हिस्सेदारी के बराबर है। सालभर में यह शेयर 35% तक चढ़ा है। इस साल अब तक यह शेयर 23% चढ़ा है।
क्या है डिटेल
एसजेवीएन ने ऐलान किया है कि उसने राज्य में रिन्यूएबल एनर्जी के विकास को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान सरकार के ऊर्जा विभाग के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। डील के तहत, एसजेवीएन राज्य में 5 गीगावॉट पंप स्टोरेज परियोजनाएं और 2 गीगावॉट फ्लोटिंग सोलर परियोजनाएं विकसित करेगा। बता दें कि कंपनी शिमला स्थित एसजेवीएन जलविद्युत परियोजनाओं में सक्रिय है।
सितंबर तिमाही के नतीजे
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एसजेवीएन का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 439.90 करोड़ रुपये पर स्थिर रहा है। कंपनी का गत वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में शुद्ध लाभ 439.64 करोड़ रुपये रहा था। एसजेवीएन ने बताया, समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल आय बढ़कर 1,108.43 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 951.62 करोड़ रुपये थी। इस दौरान कुल व्यय सालाना आधार पर 398.22 करोड़ रुपये से बढ़कर 528.88 करोड़ रुपये हो गया।