Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Power Company SJVN share surges 12 pc in 3 days price 114 rupees president of india have 216 crore stocks

₹114 पर आ गया पावर कंपनी का यह शेयर, राष्ट्रपति के पास भी हैं कंपनी के 216 करोड़ शेयर, लगातार 2 दिन से दे रहा मुनाफा

  • हाइड्रोपावर कंपनी एसजेवीएन के शेयर में आज सोमवार को भी तगड़ी तेजी देखी गई है। कंपनी के शेयर आज कारोबार के दौरान 7% तक चढ़कर 114.15 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। इससे पहले बीते शुक्रवार को यह शेयर 6% चढ़ गया था।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 25 Nov 2024 04:27 PM
share Share
Follow Us on

SJVN share price: हाइड्रोपावर कंपनी एसजेवीएन के शेयर में आज सोमवार को भी तगड़ी तेजी देखी गई है। कंपनी के शेयर आज कारोबार के दौरान 7% तक चढ़कर 114.15 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। इससे पहले बीते शुक्रवार को यह शेयर 6% चढ़ गया था। यानी दो कारोबारी दिन में ही यह शेयर 12% तक चढ़ गया है। कंपनी के शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी डील है। दरअसल, शुक्रवार को कंपनी ने राजस्थान सरकार के साथ एक डील की जानकारी दी थी। बता दें कि एसजेवीएन में प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया के पास करीबन 216 करोड़ शेयर हैं। यह 55% हिस्सेदारी के बराबर है। सालभर में यह शेयर 35% तक चढ़ा है। इस साल अब तक यह शेयर 23% चढ़ा है।

क्या है डिटेल

एसजेवीएन ने ऐलान किया है कि उसने राज्य में रिन्यूएबल एनर्जी के विकास को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान सरकार के ऊर्जा विभाग के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। डील के तहत, एसजेवीएन राज्य में 5 गीगावॉट पंप स्टोरेज परियोजनाएं और 2 गीगावॉट फ्लोटिंग सोलर परियोजनाएं विकसित करेगा। बता दें कि कंपनी शिमला स्थित एसजेवीएन जलविद्युत परियोजनाओं में सक्रिय है।

ये भी पढ़ें:अडानी समूह को एक और झटका, दिग्गज कंपनी ने कहा- अब कोई नया निवेश नहीं… शेयर क्रैश
ये भी पढ़ें:₹950 के पार जाएगा यह शेयर, खरीदने की लूट, महाराष्ट्र चुनाव के रिजल्ट से कनेक्शन

सितंबर तिमाही के नतीजे

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एसजेवीएन का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 439.90 करोड़ रुपये पर स्थिर रहा है। कंपनी का गत वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में शुद्ध लाभ 439.64 करोड़ रुपये रहा था। एसजेवीएन ने बताया, समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल आय बढ़कर 1,108.43 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 951.62 करोड़ रुपये थी। इस दौरान कुल व्यय सालाना आधार पर 398.22 करोड़ रुपये से बढ़कर 528.88 करोड़ रुपये हो गया।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें