Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Adani crisis TotalEnergies announced it will make no new financial contribution to Adani Group investments

अडानी समूह को एक और झटका, दिग्गज कंपनी ने कहा- अब कोई नया निवेश नहीं… शेयर क्रैश

  • अडानी ग्रुप के चेयरमैन और देश के दूसरे सबसे अमीर उद्योगपति गौतम अडानी लगातार चर्चा में बने हुए हैं। अमेरिका में रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोप के बाद अब अडानी समूह के लिए एक के बाद झटके वाली खबर आ रही है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 25 Nov 2024 03:49 PM
share Share
Follow Us on

Adani Group Latest News: अडानी ग्रुप के चेयरमैन और देश के दूसरे सबसे अमीर उद्योगपति गौतम अडानी लगातार चर्चा में बने हुए हैं। अमेरिका में रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोप के बाद अब अडानी समूह के लिए एक के बाद झटके वाली खबर आ रही है। अब टोटलएनर्जीज एसई ने ऐलान किया है कि वह अडानी समूह में कोई नया निवेश नहीं करेगा। कंपनी ने कहा, टोटलएनर्जीज किसी भी रूप में भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेगी। इस बीच, अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में सोमवार को तेजी से गिरावट आई। कंपनी के शेयर 10% गिरकर ₹948.20 पर आ गया।

कंपनी ने क्या कहा?

सोमवार को कहा कि कंपनी के प्रमुख और उनके भतीजे के खिलाफ अमेरिकी संघीय अभियोग के बीच वह अडानी समूह की कंपनियों में अपने निवेश के हिस्से के रूप में कोई नया वित्तीय योगदान नहीं देगा। कंपनी ने सोमवार को अपने एक बयान में कहा, 'जब तक अडानी समूह के व्यक्तियों के खिलाफ आरोप और उनके परिणाम स्पष्ट नहीं हो जाते, तब तक टोटलएनर्जीज अडानी समूह की कंपनियों में अपने निवेश के हिस्से के रूप में कोई नया फाइनेंस सपोर्ट नहीं देगा।' बता दें कि टोटलएनर्जीज एसई एक फ्रांसीसी मल्टीनेशनल इंटीग्रेटेड एनर्जी और पेट्रोलियम कंपनी है।

ये भी पढ़ें:₹950 के पार जाएगा यह शेयर, खरीदने की लूट, महाराष्ट्र चुनाव के रिजल्ट से कनेक्शन

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि अडानी पर अमेरिकी अधिकारियों ने दो अलग-अलग मामलों में रिश्वतखोरी और सिक्योरिटी धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। न्यूयॉर्क की एक अदालत में अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा आपराधिक अभियोग दायर किया गया है, जिसमें उनपर तथा उनके भतीजे सागर सहित सात अन्य पर महंगी सोलर एनर्जी खरीदने के लिए आंध्र प्रदेश जैसे राज्य सरकारों के अज्ञात अधिकारियों को रिश्वत देने का आरोप लगाया गया है। इससे उन्हें 20 साल की अवधि में दो अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक का लाभ होता। हालांकि, अडानी समूह ने अमेरिकी अधिकारियों के रिश्वतखोरी के आरोपों को खारिज करते हुए इन्हें निराधार बताया और कहा कि समूह सभी कानूनों का अनुपालन करता रहा है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें