रॉकेट बने इस छोटी कंपनी के शेयर, जापान की दिग्गज कंपनी से हुई है बड़ी डील, सचिन तेंदुलकर का भी कंपनी पर दांव
- आजाद इंजीनियरिंग के शेयर सोमवार को 13% से अधिक की तेजी के साथ 1670.25 रुपये पर पहुंच गए हैं। आजाद इंजीनियरिंग ने जापान की मित्सुबिशी हेवी इंडस्ट्रीज के साथ करीब 700 करोड़ रुपये की लॉन्ग टर्म डील की है।
एक छोटी कंपनी आजाद इंजीनियरिंग के शेयरों में रॉकेट सी तेजी आई है। आजाद इंजीनियरिंग के शेयर सोमवार को BSE में 13 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 1670.25 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेजी एक बड़ी डील की वजह से आई है। आजाद इंजीनियरिंग ने घोषणा की है कि उसने जापान की मित्सुबिशी हेवी इंडस्ट्रीज लिमिटेड के साथ लॉन्ग टर्म कॉन्ट्रैक्ट और प्राइस एग्रीमेंट (LTCPA) पर दस्तखत किए हैं।
करीब 700 करोड़ रुपये का है कॉन्ट्रैक्ट
आजाद इंजीनियरिंग (Azad Engineering) ने बताया है कि इस कॉन्ट्रैक्ट के मौजूदा चरण की वैल्यू 82.89 मिलियन डॉलर या करीब 700 करोड़ रुपये है। इस लॉन्ग टर्म कॉन्ट्रैक्ट को 5 साल में पूरा किया जाना है। इस साल अक्टूबर में आजाद इंजीनियरिंग को हनीवेल एयरोस्पेस लिमिटेड से 134 करोड़ रुपये का एक ऑर्डर मिला था। यह ऑर्डर हाई कॉम्प्लेक्स कंपोनेंट्स की मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई के लिए था। मित्सुबिशी से ऑर्डर मिलने के बाद कंपनी का करेंट ऑर्डर बुक स्टेटस क्या है, आजाद इंजीनियरिंग ने इसका जिक्र नहीं किया है।
524 रुपये पर आया था कंपनी का आईपीओ
आजाद इंजीनियरिंग का आईपीओ 20 दिसंबर 2023 को खुला था और यह 22 दिसंबर तक ओपन रहा। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 524 रुपये था। कंपनी के शेयर 28 दिसंबर 2023 को 710 रुपये पर BSE में लिस्ट हुए थे। लिस्टिंग के बाद से कंपनी के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयर 4 नवंबर 2024 को 1670.25 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी का आईपीओ टोटल 83.04 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स कैटेगरी में 24.51 गुना दांव लगा था।
सचिन तेंदुलकर ने कंपनी में लगाए 5 करोड़ रुपये
दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने मार्च 2023 में आजाद इंजीनियरिंग में 5 करोड़ रुपये का इनवेस्टमेंट किया था। 136.92 रुपये प्रति शेयर की एवरेज कॉस्ट पर उनके पास 3,65,176 शेयर थे। जून 2024 तक के डेटा के मुताबिक, कंपनी में उनके निवेश की वैल्यू 14.56 गुना बढ़ गई है। उनकी हिस्सेदारी की वैल्यू 72.37 करोड़ रुपये पहुंच गई थी। यह बात बिजनेस टुडे की एक रिपोर्ट में कही गई है। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं है कि सचिन तेंदुलकर आजाद इंजीनियरिंग में अभी अपना निवेश बनाए रखे हुए हैं या नहीं।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।