Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़SME IPO Toss The Coin Share soared 363 Percent from issue price of 182 rupee

छोटकू शेयर ने पकड़ी रॉकेट की रफ्तार, महीने भर में 363% की तेजी, 182 रुपये से ₹840 के पार

  • IPO में टॉस द कॉइन के शेयर का दाम 182 रुपये था। कंपनी के शेयर 17 दिसंबर 2024 को 90% के प्रीमियम के साथ 345.80 रुपये पर लिस्ट हुए। कंपनी के शेयर 9 जनवरी 2025 को 841.30 रुपये पर बंद हुए हैं। इश्यू प्राइस से कंपनी के शेयर 363% चढ़ गए हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 9 Jan 2025 07:42 PM
share Share
Follow Us on

एक छोटी कंपनी टॉस द कॉइन के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई है। कंपनी के शेयर गुरुवार को BSE में 5 पर्सेंट की तेजी के साथ 842.55 रुपये पर जा पहुंचे हैं। टॉस द कॉइन का आईपीओ एक महीने पहले ही आया है। कंपनी के शेयर एक महीने के भीतर 363 पर्सेंट उछल गए हैं। पिछले 5 दिन में टॉस द कॉइन के शेयर 18 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। आईपीओ में टॉस द कॉइन के शेयर का दाम 182 रुपये था। इस बीच, स्टॉक एक्सचेंज ने कंपनी के शेयर का प्राइस बैंड रिवाइज कर दिया है।

IPO में 182 रुपये था शेयर का दाम, इश्यू प्राइस से 363% की तेजी
टॉस द कॉइन (Toss The Coin) का आईपीओ दांव लगाने के लिए 10 दिसंबर 2024 को खुला था और यह 12 दिसंबर तक ओपन रहा। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 182 रुपये था। टॉस द कॉइन के शेयर 17 दिसंबर 2024 को 90 पर्सेंट के प्रीमियम के साथ 345.80 रुपये पर लिस्ट हुए। लिस्टिंग वाले दिन ही कंपनी के शेयर उछाल के साथ 363.05 रुपये पर बंद हुए। लिस्टिंग के बाद भी कंपनी के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। टॉस द कॉइन के शेयर 9 जनवरी 2025 को 841.30 रुपये पर बंद हुए हैं। 182 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले कंपनी के शेयर 363 पर्सेंट उछल गए हैं।

ये भी पढ़ें:दो साल में 480% उछल गया इस शेयर का दाम, दिग्गज इनवेस्टर के पास 250000 शेयर

एक्सचेंज ने घटाई सर्किट लिमिट
टॉस द कॉइन (Toss The Coin) के स्टॉक प्राइस में आए उछाल के बाद एक्सचेंज ने सर्किट लिमिट को घटा दिया है और कंपनी से शेयर का दाम बढ़ने पर क्लैरिफिकेशन मांगा है। स्टॉक एक्सचेंज ने बुधवार 1 जनवरी 2025 को टॉस द कॉइन का प्राइस बैंड रिवाइज करके 5 पर्सेंट से 20 पर्सेंट कर दिया था। इसके बाद, BSE ने 3 जनवरी को प्राइस बैंड रिवाइज करके 10 पर्सेंट कर दिया। एक्सचेंज ने बुधवार 8 जनवरी से प्राइस बैंड को 5 पर्सेंट कर दिया है।

ये भी पढ़ें:कमजोर बाजार में भी रॉकेट बना यह शेयर, इस दिग्गज ने खरीदे 190000 से ज्यादा शेयर

1025 गुना सब्सक्राइब हुआ था कंपनी का आईपीओ
टॉस द कॉइन (Toss The Coin) का आईपीओ टोटल 1025.76 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 1550.76 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स कैटेगरी में 964.18 गुना दांव लगा, जबकि क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी में 147.69 गुना दांव लगा।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें