Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Multibagger Stock Hind Rectifiers rallied 480 Percent Ace Investor Mukul Agarwal holds 250000 Share

दो साल में 480% उछल गया इस शेयर का दाम, दिग्गज इनवेस्टर के पास 250000 शेयर

  • हिंद रेक्टिफायर्स के शेयर पिछले 2 साल में 480 पर्सेंट चढ़ गए हैं। दिग्गज इनवेस्टर मुकुल अग्रवाल ने हिंद रेक्टिफायर्स पर अपना दांव बढ़ाया है। अग्रवाल के पास अब मल्टीबैगर कंपनी के 250000 शेयर हो गए हैं।

Vishnu Soni मिंटThu, 9 Jan 2025 04:55 PM
share Share
Follow Us on

मल्टीबैगर स्टॉक हिंद रेक्टिफायर्स गुरुवार को BSE में 1305.90 रुपये पर बंद हुआ है। कंपनी के शेयरों में 6 महीने में 77 पर्सेंट की तेजी आई है। वहीं, एक साल में हिंद रेक्टिफायर्स के शेयर 130 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। दो साल में हिंद रेक्टिफायर्स के शेयरों में 480 पर्सेंट का उछाल आया है। दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल ने चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में हिंद रेक्टिफायर्स पर अपना दांव बढ़ाया है, उन्होंने मल्टीबैगर कंपनी के और शेयर खरीदे हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1591 रुपये है।

मुकुल अग्रवाल के पास अब कंपनी के 250000 शेयर
दिग्गज इनवेस्टर मुकुल अग्रवाल के पास हिंद रेक्टिफायर्स के 250000 शेयर हो गए हैं। कंपनी में उनकी हिस्सेदारी बढ़कर 1.46 पर्सेंट पहुंच गई है। शेयरहोल्डिंग का यह डेटा दिसंबर 2024 तक का है। मार्च 2024 में मुकुल अग्रवाल ने हिंद रेक्टिफायर्स के 213,026 शेयर खरीदे थे। मुकुल अग्रवाल ने चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 0.1 पर्सेंट बढ़ाई है। हिंद रेक्टिफायर्स लिमिटेड का मार्केट कैप 2240 करोड़ रुपये के पार जा पहुंचा है।

ये भी पढ़ें:कमजोर बाजार में भी रॉकेट बना यह शेयर, इस दिग्गज ने खरीदे 190000 से ज्यादा शेयर

दो साल में 480% उछले हैं कंपनी के शेयर
हिंद रेक्टिफायर्स लिमिटेड (Hind Rectifiers) के शेयर पिछले दो साल में 480 पर्सेंट चढ़ गए हैं। मल्टीबैगर कंपनी के शेयर 6 जनवरी 2023 को 225 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 9 जनवरी 2025 को 1305.90 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 4 साल में हिंद रेक्टिफायर्स के शेयरों में करीब 682 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। पिछले 10 साल में कंपनी के शेयर 1400 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1591 रुपये है। वहीं, हिंद रेक्टिफायर्स के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 531.80 रुपये है। कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर का तोहफा भी दे चुकी है। कंपनी ने अक्टूबर 2008 में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए थे। यानी, कंपनी ने हर 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया था।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें