Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Small cap stocks to buy under 100 rupees for next week expert sees upside

₹100 से कम के इन 5 शेयर पर लगा सकते हैं दांव, होगा तगड़ा मुनाफा, अगले सप्ताह बढ़ेगा भाव, एक्सपर्ट की सलाह

  • Small-cap stocks to buy under ₹100: अगर आप कम दाम के शेयर पर दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह काम की खबर हो सकती है। मार्केट एनालिस्ट ने अगले सप्ताह दांव लगाने के लिए ₹100 से कम के कुछ शेयर बताए हैं।

Varsha Pathak मिंटSun, 8 Dec 2024 04:14 PM
share Share
Follow Us on

Small-cap stocks to buy under ₹100: अगर आप कम दाम के शेयर पर दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह काम की खबर हो सकती है। मार्केट एनालिस्ट ने अगले सप्ताह दांव लगाने के लिए ₹100 से कम के कुछ शेयर बताए हैं। अगले सप्ताह ₹100 से कम में खरीदने के लिए स्मॉल-कैप शेयरों के संबंध में शेयर बाजार एनालिस्ट- एसएस वेल्थस्ट्रीट के संस्थापक सुगंधा सचदेवा और हेनसेक्स सिक्योरिटीज में शोध के एवीपी महेश एम ओझा ने इन पांच शेयरों को खरीदने की सिफारिश की है। ये शेयर हैं - सैगिलिटी इंडिया, श्री रेणुका शुगर्स, आईएफसीआई , एनएचपीसी, और पीटीसी इंडिया।

चेक करें टारगेट प्राइस

सुगंधा सचदेवा के स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी के सुझाव -

1. सैगिलिटी इंडिया: ₹37.30 पर खरीदें, लक्ष्य ₹43.50, स्टॉप लॉस ₹34.70

2. श्री रेणुका शुगर्स: ₹41.30 पर खरीदें, लक्ष्य ₹46.70, स्टॉप लॉस ₹38.30

महेश एम ओझा के स्मॉल-कैप स्टॉक खरीदारी के सुझाव -

3. आईएफसीआई: ₹67 से ₹68 पर खरीदें, लक्ष्य ₹71, ₹75, ₹78 और ₹85, स्टॉप लॉस ₹63

4. एनएचपीसी: ₹82 से ₹84 पर खरीदें, लक्ष्य ₹87, ₹89, ₹92 और ₹98

5. पीटीसी इंडिया: ₹44 से ₹44.75 पर खरीदें, लक्ष्य ₹48, ₹52 और ₹55, स्टॉप लॉस ₹42

ये भी पढ़ें:खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में टूट गया शेयर, 11 दिसंबर से ओपन हो रहा है IPO
ये भी पढ़ें:₹792 से टूटकर ₹2 पर आ गया था यह शेयर, अब लगातार चढ़ रहा भाव, खरीदने की लूट

गिरावट के साथ बंद हुआ था बाजार

वॉल स्ट्रीट पर रिकॉर्ड हाई स्तर पर मुनाफावसूली के चलते भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुआ। निफ्टी 50 इंडेक्स 30 अंक टूटकर 24,677 अंक पर बंद हुआ था। वहीं, बीएसई सेंसेक्स 117 अंक गिरकर 81,648 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी बैंक इंडेक्स 110 अंक गिरकर 53,493 पर बंद हुआ था।

( शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है, निवेश करने से पहले किसी एडवाइजर की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें