Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Sai Life Sciences Day IPO open from 11 dec gmp down 10 rupees before opening price band other details

खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में टूट गया शेयर, 11 दिसंबर से ओपन हो रहा है IPO, चेक करें प्राइस बैंड समेत अन्य डिटेल

  • Sai Life Sciences Day IPO: प्राइवेट इक्विटी प्रमुख टीपीजी कैपिटल द्वारा समर्थित साई लाइफ साइंसेज का आईपीओ इस सप्ताह निवेश के लिए ओपन होगा। साई लाइफ साइंसेज का आईपीओ 11 दिसंबर, 2024 को निवेश के लिए ओपन होगा।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 8 Dec 2024 03:01 PM
share Share
Follow Us on

Sai Life Sciences Day IPO: प्राइवेट इक्विटी प्रमुख टीपीजी कैपिटल द्वारा समर्थित साई लाइफ साइंसेज का आईपीओ इस सप्ताह निवेश के लिए ओपन होगा। साई लाइफ साइंसेज का आईपीओ 11 दिसंबर, 2024 को निवेश के लिए ओपन होगा और 13 दिसंबर, 2024 को बंद होगा। 3,042 करोड़ रुपये के मेनबोर्ड इश्यू का प्राइस बैंड 549 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाली विभिन्न वेबसाइटों के अनुसार, इस आईपीओ का आज का ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) 21 रुपये है। इस हिसाब से शेयर को 4.01% प्रीमियम के साथ 571 रुपये पर लिस्ट किया जा सकता है। बता दें कि जीएमपी में 10 रुपये की गिरावट आई है। पहले यह 31 रुपये प्रीमियम पर उपलब्ध था।

क्या है डिटेल

आईपीओ में आवेदन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 27 शेयर है, जिसके लिए एक निवेशकों को कम से कम 14,823 रुपये का निवेश करना पड़ेगा। एसएनआईआई के लिए, न्यूनतम लॉट साइज 207,522 रुपये के लिए 14 लॉट (378 शेयर) है, जबकि बीएनआईआई के लिए, यह 1,007,964 रुपये के 68 लॉट (1,836 शेयर) है। लीड मैनेजर और रजिस्ट्रारकोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड, आईआईएफएल कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड (पूर्व में आईआईएफएल सिक्योरिटीज लिमिटेड), जेफरीज इंडिया और मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार हैं।

ये भी पढ़ें:₹792 से टूटकर ₹2 पर आ गया था यह शेयर, अब लगातार चढ़ रहा भाव, खरीदने की लूट
ये भी पढ़ें:करोड़पति बना सकता है यह शेयर! लगातार चढ़ रहा भाव, अभी ₹11 है दाम

कब तक होगी लिस्टिंग

आवंटन को 16 दिसंबर, 2024 को अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है। बीएसई और एनएसई लिस्टिंग 18 दिसंबर, 2024 को की जाएगी। बता दें कि सितंबर 2024 को समाप्त छह महीने के दौरान, साई लाइफ साइंसेज ने एक साल पहले के 656.8 करोड़ रुपये के मुकाबले कुल 693.35 करोड़ रुपये की आय दर्ज की। पिछले छह महीनों में इसने 28.01 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया, जबकि पिछले साल 12.92 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें