₹792 से टूटकर ₹2 पर आ गया था यह शेयर, अब लगातार चढ़ रहा भाव, खरीदने की मची है लूट
अनिल अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयरों में लगातार तेजी देखी जा रही है। बीते शुक्रवार को यह शेयर 5% तक चढ़ गया था और यह शेयर 2.32 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया था।
Rcom share: अनिल अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस (Reliance Communications Ltd) के शेयरों में लगातार तेजी देखी जा रही है। बीते शुक्रवार को यह शेयर 5% तक चढ़ गया था और यह शेयर 2.32 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया था। बता दें कि कंपनी के शेयर पिछले पांच कारोबारी दिन में 21% तक चढ़ गए हैं। बता दें कि बीच में इस शेयर की ट्रेडिंग बंद कर दी गई थी। हालांकि, अब कंपनी के शेयर बाजार को एक नया अपडेट दिया है। इसके बाद से शेयरों में तेजी बरकरार है।
क्या है डिटेल
5 दिसंबर को शेयर बाजार को कंपनी ने गेटवे नेट ट्रेडिंग पीटीई लिमिटेड, सिंगापुर (आरसीओएम की विदेशी स्टेप डाउन सहायक कंपनी) को बंद होने की सूचना दी है। अगर कंपनी के शेयर परफॉर्मेंस देखें तो लास्ट एक महीने में आरकॉम का शेयर 15% तक चढ़ा है। आरकॉम के शेयर पिछले छह महीने में 34% चढ़ गए तो ववहीं, इस साल और सालभर में इसका परफॉर्मेंस क्रमश: 12%-12% अधिक है। पांच साल में अनिल अंबानी की कंपनी के इस शेयर ने 94% का रिटर्न दिया है। वहीं, लंबी अवधि में इसने तगड़ा नुकसान भी कराया है। बता दें कि 11 जनवरी, 2008 में आरकॉम के शेयर का बंद भाव 792 रुपये था। यानी अब तक इसमें 99% की गिरावट आई है।
दिवालिया प्रोसेस से गुजर रही कंपनी
आपको बता दें कि अनिल अंबानी की ज्यादातर कंपनियां दिवालिया प्रोसेस से गुजर रही है। रिलायंस कम्युनिकेशंस भी दिवालिया प्रोसेस से गुजर रही है। बता दें कि रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी समूह कई कंपनियों वाला एक औद्योगिक घराना या समूह है। अनिल अंबानी इसके मालिक हैं।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है, निवेश करने से पहले किसी एडवाइजर की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।