1 पर 9 बोनस शेयर दे रही यह कंपनी, 405% बढ़ गया प्रॉफिट, शेयर खरीदने को टूट पड़े निवेशक
- SKY Gold Share: स्काई गोल्ड के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर में आज 5% का अपर सर्किट लगा। स्काई गोल्ड के शेयर 3259.20 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे।
SKY Gold Share: स्काई गोल्ड के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर में आज 5% का अपर सर्किट लगा। स्काई गोल्ड के शेयर 3259.20 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। कंपनी का सितंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट 405.65% बढ़ गया और यह 36.71 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, कंपनी का रेवेन्यू 94.17% बढ़कर 768.84 करोड़ रुपये हो गया। बता दें कि हाल ही में स्काई गोल्ड अपने शेयरहोल्डर्स के लिए 9:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने का ऐलान किया था। इसका मतलब है कि निवेशकों को कंपनी में उनके प्रत्येक एक शेयर के लिए 9 अतिरिक्त शेयर प्राप्त होंगे। इस साल अब तक यह शेयर 230% चढ़ गया है।
सितंबर तिमाही के नतीजे
कर पूर्व लाभ (पीबीटी) वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में 374.13% बढ़कर 46.18 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में यह 9.74 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान कुल खर्च सालाना आधार पर 91.78% बढ़कर 742.41 करोड़ रुपये हो गया। समीक्षाधीन अवधि के दौरान उपभोग की गई सामग्री की लागत 723.62 करोड़ रुपये (सालाना 93.22% अधिक), कर्मचारी लाभ व्यय 6.15 करोड़ रुपये (सालाना 117.31% अधिक), वित्त लागत 10.13 करोड़ रुपये (सालाना 102.6% अधिक) रही।
कंपनी का कारोबार
2008 से गोल्ड ज्वेलरी डिजाइन, निर्माण और मार्केटिंग के कारोबार में सक्रिय है। कंपनी अंतिम ग्राहक की प्राथमिकताओं के अनुरूप विभिन्न प्रकार के डिजाइन पेश करती है। वे डिजाइन की एक डिटेल चेन प्रोवाइड करते हैं और अपने कई ज्वेलरी प्रोडक्ट्स में जड़े हुए अमेरिकी हीरे और/या रंगीन पत्थरों का भी उपयोग करते हैं।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।