Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Agro Tech Foods changes company name to Sundrop Brands acquire 100 percent stake of Del Monte Food share down 5 percent

अब बदल जाएगा इस कंपनी का नाम, शेयर को बेचने की लगी होड़, शेयरहोल्डर्स के लिए बड़ी खबर

  • Agro Tech Foods: एग्रो टेक फूड्स ने शेयर अदला-बदली सौदे के जरिये भारती एंटरप्राइजेज से डेल मोंटे फूड्स का अधिग्रहण करने की गुरुवार को घोषणा की। एग्रो टेक फूड्स के पास एसीटी टू पॉपकॉर्न और सनड्रॉप जैसे ब्रांड का स्वामित्व है।

Varsha Pathak भाषाThu, 14 Nov 2024 03:20 PM
share Share

Agro Tech Foods: एग्रो टेक फूड्स ने शेयर अदला-बदली सौदे के जरिये भारती एंटरप्राइजेज से डेल मोंटे फूड्स का अधिग्रहण करने की गुरुवार को घोषणा की। एग्रो टेक फूड्स के पास एसीटी टू पॉपकॉर्न और सनड्रॉप जैसे ब्रांड का स्वामित्व है। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि एग्रो टेक फूड्स के निदेशक मंडल ने गुरुवार को हुई बैठक में इस अधिग्रहण को मंजूरी दी। कंपनी का नाम ‘एग्रो टेक फूड्स लिमिटेड’ से बदलकर ‘सनड्रॉप ब्रांड्स लिमिटेड’ करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई। इधर, एग्रो टेक फूड्स के शेयर आज 5% से अधिक गिरकर 981.05 रुपये पर आ गए।

कंपनी ने क्या कहा?

एग्रो टेक फूड्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं कार्यकारी निदेशक आशीष कुमार शर्मा ने कहा, ‘‘ हम सनड्रॉप ब्रांड परिवार में डेल मोंटे फूड्स का स्वागत करते हुए खुश हैं। यह साझेदारी आधुनिक उपभोक्ताओं को बेहतर खाद्य अनुभव प्रदान करने के हमारे उन्नत दृष्टिकोण के साथ पूरी तरह से मेल खाती है।’’

ये भी पढ़ें:₹9 के शेयर को खरीदने की मची लूट, रॉकेट बन गया है भाव, टाटा के साथ डील का असर
ये भी पढ़ें:3 दिन में ₹45000 लुढ़क गया यह शेयर, रातोंरात बनाया था करोड़पति, अब निवेशक मायूस

सौदे के तहत एग्रो टेक फूड्स कंपनी के 1.33 करोड़ शेयर भारती एंटरप्राइजेज को जारी करेगी, जिससे यह दूसरी सबसे बड़ी शेयरधारक बन जाएगी। एग्रो टेक फूड्स 10 रुपये अंकित मूल्य पर 1.33 करोड़ पूर्ण चुकता शेयर जारी करेगी, जिसकी कीमत 975.5 रुपये प्रति शेयर होगी। इसमें 965.5 रुपये प्रति शेयर का प्रीमियम शामिल है।

डीएमएफपीएल, भारती एंटरप्राइजेज और डीएमपीएल के बीच एक संयुक्त उद्यम है, जिसके पास 59.29 प्रतिशत हिस्सेदारी है तथा शेष 40.71 प्रतिशत हिस्सेदारी डीएमपीएल इंडिया के पास है। यह डेल मोंटे पैसिफिक की अनुषंगी की अनुषंगी इकाई है। भारती एंटरप्राइजेज के संयुक्त प्रबंध निदेशक हरजीत कोहली ने कहा, ‘‘ भारती को एटीएफएल और डीएमएफपीएल के संयोजन की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है, जिससे भारती इस संयुक्त मंच में दूसरी सबसे बड़ी शेयरधारक बन जाएगी।’’

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें