Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata Group this stock may delivered up to 65 percent return experts says buy

65% चढ़ेगा टाटा का यह शेयर, अभी खरीदने से होगा फायदा, एक्सपर्ट बोले- खरीदो, रॉकेट बनेगा भाव

  • Tata Motors Share: शेयर बाजार में गिरावट के बीच टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा मोटर्स के शेयर सुस्त नजर आए। सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को शेयर 774.25 रुपये पर बंद हुआ। एक दिन पहले के मुकाबले 1.55% गिरावट के साथ यह शेयर ठहरा।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 14 Nov 2024 06:30 PM
share Share
Follow Us on

Tata Motors Share: शेयर बाजार में गिरावट के बीच टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा मोटर्स के शेयर सुस्त नजर आए। सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को शेयर 774.25 रुपये पर बंद हुआ। एक दिन पहले के मुकाबले 1.55% गिरावट के साथ यह शेयर ठहरा। इस बीच, शेयर को लेकर एक्सपर्ट ने नया टारगेट प्राइस दिया है।

क्या कहा ब्रोकरेज ने

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मैक्वेरी ने टाटा ग्रुप की ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स को आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने कहा कि निवेशक इस स्टॉक को 1,278 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीद सकते हैं। ऐसे में अनुमान है कि शेयर मौजूदा कीमत से 65 फीसदी का रिटर्न दे सकता है। बता दें कि शेयर जुलाई महीने में 1,179.05 रुपये तक गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई भी है। वहीं, पिछले साल नवंबर महीने में शेयर 656.65 रुपये के निचले स्तर तक आ गया था।

कैसे रहे सितंबर तिमाही के नतीजे

चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में टाटा मोटर्स का प्रॉफिट 9.9 प्रतिशत घटकर 3,450 करोड़ रुपये रहा है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 3,832 करोड़ रुपये रहा था। परिचालन आय तिमाही में घटकर 1,00,534 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,04,444 करोड़ रुपये थी। कंपनी का कुल खर्च सितंबर तिमाही में 97,330 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,00,649 करोड़ रुपये रहा था।

ये भी पढ़ें:₹9 के शेयर को खरीदने की मची लूट, रॉकेट बन गया है भाव, टाटा के साथ डील का असर

मुनाफे में गिरावट की वजह

टाटा मोटर्स के मुताबिक एल्युमीनियम आपूर्ति में अस्थायी बाधा और अतिरिक्त गुणवत्ता नियंत्रण जांच के लिए 6,029 वाहनों पर रोक के कारण कंपनी का मुनाफा प्रभावित हुआ है। टाटा की कंपनी जैगुआर-लैंड रोवर (जेएलआर) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एड्रिएन मार्डेल ने कहा- हमारी टीमों ने तिमाही में एल्यूमीनियम आपूर्ति की कमी का शानदार ढंग से सामना किया। हमने ब्रिटेन के हेलवुड स्थित अपने संयंत्र को इलेक्ट्रिक वाहन उत्पादन के लिए तैयार करने के लिए अबतक 25 करोड़ पाउंड का निवेश किया है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें