17 पैसे से बढ़कर ₹1400 के पार आ गया यह शेयर, 1 लाख का निवेश बना ₹14 करोड़
- Penny Stock: स्मॉल कैप कंपनी ज्योति रेजिन्स एंड एडहेसिव्स (Jyoti Resins and Adhesives Ltd Share) के शेयरों ने अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है।
Penny Stock: स्मॉल कैप कंपनी ज्योति रेजिन्स एंड एडहेसिव्स (Jyoti Resins and Adhesives Ltd Share) के शेयरों ने अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर इंट्रा डे में 7.8% चढ़ गए थे और 1414 रुपये के हाई पर पहुंच गए थे। बता दें कि साल 2014 से 2024 तक में इस शेयर में 52,661 पर्सेंट की तेजी देखी गई है। यह शेयर 15 मई 2014 को 2.68 रुपये से बढ़कर 1414 रुपये तक पहुंच गया। बता दें कि 2014 में पहली बार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने सत्ता संभाली।
क्या है एक्सपर्ट की राय?
वेल्थमिल्स सिक्योरिटीज के निदेशक-इक्विटी क्रांति भातिनी, “2014 से पहले मिड-कैप और स्मॉल-कैप शेयरों का प्रदर्शन लंबे समय तक खराब रहा था। हालांकि, 2014 में मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद, अर्थव्यवस्था ने अधिक लचीलापन दिखाया है और हम सतत विकास देख रहे हैं। इनमें से बहुत सी छोटी और माइक्रोकैप कंपनियों ने इस कारक का फायदा उठाया है।'' बता दें कि इसका 52 वीक का हाई प्राइस 1,780.05 रुपये है। 52 वीक का लो प्राइस 1,181.05 रुपये है। इसका मार्केट कैप 1,658.94 करोड़ रुपये है।
शेयरों के हाल
Jyoti Resins and Adhesives Ltd के शेयर लंबी अवधि में अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। 18 अप्रैल 2004 को यह शेयर 17 पैसे पर था। वर्तमान प्राइस 1414 रुपये से 8,31,664 पर्सेंट तक बढ़ गया है। यानी अगर किसी निवेशक ने 20 साल में एक लाख का निवेश किया होता तो आज की तारीख में यह रकम बढ़कर 14 करोड़ रुपये हो गया होता।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।