₹3 के शेयर वाली कंपनी बांटेगी 20 फ्री शेयर, LIC के पास हैं 97 लाख शेयर
- Integra Essentia Rights Issue 2024: भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के स्वामित्व वाला पेनी स्टॉक इंटेग्रा एसेंशिया इन दिनों सुर्खियां बटोर रहा है।
Integra Essentia Rights Issue 2024: भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के स्वामित्व वाला पेनी स्टॉक इंटेग्रा एसेंशिया इन दिनों सुर्खियां बटोर रहा है। स्मॉल-कैप कंपनी के बोर्ड मेंबर ने ₹50 करोड़ से अधिक की फंड जुटाने के लिए राइट्स इश्यू की घोषणा की है। कंपनी बोर्ड ने राइट्स इश्यू का मूल्य ₹3.25 प्रति शेयर तय किया है, जो मौजूदा इंटेग्रा एसेंशियल शेयर प्राइस से लगभग 15 प्रतिशत कम है। इंटेग्रा एसेंशिया राइट्स इश्यू 11 जून 2024 को खुलने वाला है और 25 जून 2024 को समाप्त होगा। बता दें कि आज बुधवार को इंटेग्रा एसेंशियल के शेयर 2% तक टूटकर 3.79 रुपये पर बंद हुए हैं।
LIC की बड़ी हिस्सेदारी
आपको बता दें कि इंटेग्रा एस्सेन्टिया एलआईसी के स्वामित्व वाला एक पेनी स्टॉक है। एलआईसी के पास इंटेग्रा एस्सेन्टिया के 97,19,832 शेयर हैं। यह कंपनी की कुल चुकता पूंजी का 1.08 प्रतिशत हिस्सा है। बता दें कि इसका 52 वीक 7.83 रुपये है और 52 वीक लो प्राइस 2.55 रुपये है। इसका मार्केट कैप 346.43 करोड़ रुपये है।
इंटीग्रा एसेंशिया राइट्स इश्यू के डिटेल्स-
1. इंटेग्रा एसेंशिया राइट्स इश्यू प्राइस: कंपनी बोर्ड ने राइट्स इश्यू प्राइस ₹3.25 प्रत्येक घोषित किया है।
2. इंटीग्रा एसेंशिया राइट्स इश्यू रिकॉर्ड डेट: कंपनी बोर्ड ने राइट्स इश्यू जारी करने के लिए योग्य शेयरधारकों को अंतिम रूप देने के लिए रिकॉर्ड तिथि 1 जून, 2024 तय की है।
3. इंटेग्रा एसेंशिया राइट्स इश्यू रेशियो: कंपनी बोर्ड ने 20:119 का राइट्स इश्यू रेशियो का ऐलान किया है। इसका मतलब है रिकॉर्ड डेट पर मौजूदा शेयरधारकों द्वारा रखे गए प्रत्येक 119 (एक सौ उन्नीस) पूर्ण भुगतान इक्विटी शेयरों के लिए 20 (बीस) इक्विटी शेयर मिलेंगे।
4. इंटेग्रा एसेंशिया राइट्स इश्यू की तारीख: इंटेग्रा एसेंशिया राइट्स इश्यू 11 जून, 2024 को खुलेगा और 25 जून, 2024 को समाप्त होगा।
5. इंटेग्रा एसेंशिया राइट्स इश्यू का साइज: एलआईसी के स्वामित्व वाली कंपनी का टारगेट ₹50 करोड़ से अधिक की फंड जुटाना है।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।