Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Reliance Communications Ltd share surges from 820 rupees to 1 63 rupees trading closed

₹1.63 पर आ गया ₹820 वाला यह शेयर, 1 लाख का निवेश घटकर रह गया ₹198, अब सप्ताहभर से ट्रेडिंग बंद

  • Stock Crash: कंपनी के शेयरों की अंतिम ट्रेडिंग कीमत 1.63 रुपये है। 10 मार्च को इस शेयर में 5% का लोअर सर्किट लगा था। इस साल अब तक यह शेयर 17% तक टूट गया। वहीं, महीनेभर में यह शेयर 15% और छह महीने में 21% तक टूट गया।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 16 March 2025 09:20 PM
share Share
Follow Us on
₹1.63 पर आ गया ₹820 वाला यह शेयर, 1 लाख का निवेश घटकर रह गया ₹198, अब सप्ताहभर से ट्रेडिंग बंद

Reliance Communications Ltd: अनिल अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशन लिमिटेड के शेयरों में 10 मार्च से ट्रेडिंग नहीं हो रही है। दिवालिया प्रोसेस से गुजर रही रिलायंस कम्युनिकेशन लिमिटेड के शेयर में ट्रेडिंग बंद है। कंपनी के शेयरों की अंतिम ट्रेडिंग कीमत 1.63 रुपये है। 10 मार्च को इस शेयर में 5% का लोअर सर्किट लगा था। इस साल अब तक यह शेयर 17% तक टूट गया। वहीं, महीनेभर में यह शेयर 15% और छह महीने में 21% तक टूट गया।

लगातार नुकसान करा रहा शेयर

रिलायंस कम्युनिकेशन लिमिटेड के शेयर पांच साल में 150% तक चढ़ गए। इस दौरान इसकी कीमत 85 पैसे से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई। जनवरी 2008 में इस शेयर की कीमत 820 रुपये के लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गई थी। इस दौरान इसमें 99% तक की गिरावट देखी गई। इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने इस कंपनी में 2008 में एक लाख रुपये लगाए होते तो इसकी कीमत आज की तारीख में घटकर सिर्फ 198 रुपये रह जाता।

ये भी पढ़ें:कर्ज फ्री होगी टाटा की यह कंपनी! ₹930 पर जा सकता है शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीदो
ये भी पढ़ें:₹6 के शेयर को बेचने की होड़, लगातार करा रहा नुकसान, आपका है क्या दांव?

कंपनी के बारे में

रिलायंस कम्युनिकेशंस का कंट्रोल अनिल अंबानी के पास है। अनिल अंबानी साल 2008 में 42 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के छठे सबसे अमीर व्यक्ति थे। बता दें कि रिलायंस कम्युनिकेशन लिमिटेड के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर के पास 1.85 फीसदी हिस्सेदारी है। पब्लिक शेयरहोल्डिंग की बात करें तो 97.38 फीसदी हिस्सेदारी है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।
अगला लेखऐप पर पढ़ें