Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata group this stock will debt free soon share may go up to 930 rupees expert says buy

कर्ज फ्री होगी टाटा की यह कंपनी! ₹930 पर जा सकता है शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीदो, होगा मुनाफा

  • Tata Group Stock: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा मोटर्स के शेयर लगातार चर्चा में हैं। इस साल अब तक कंपनी के शेयर में 15% तक की गिरावट आई है। टाटा मोटर्स के शेयर बीते गुरुवार को 2% तक गिरकर 655.40 रुपये पर बंद हुए थे। गुरुवार को टाटा मोटर्स का मार्केट कैप 2.41 लाख करोड़ रुपये था।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 16 March 2025 08:34 PM
share Share
Follow Us on
कर्ज फ्री होगी टाटा की यह कंपनी! ₹930 पर जा सकता है शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीदो, होगा मुनाफा

Tata Group Stock: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा मोटर्स के शेयर (Tata Motors Share) लगातार चर्चा में हैं। इस साल अब तक कंपनी के शेयर में 15% तक की गिरावट आई है। टाटा मोटर्स के शेयर बीते गुरुवार को 2% तक गिरकर 655.40 रुपये पर बंद हुए थे। इस बीच, टाटा मोटर्स को सीएलएसए से 'हाई कन्विक्शन आउटपरफॉर्म' रेटिंग मिली है और इसका टारगेट प्राइस 930 रुपये प्रति शेयर है। ब्रोकरेज ने भरोसा जताया कि जेएलआर अपने वित्त वर्ष 2025 के लक्ष्यों को पूरा करेगी। ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने टाटा मोटर्स को 861 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ 'खरीदें' रेटिंग दी है। मैक्वेरी ने स्टॉक पर 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग दी है और 826 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। गुरुवार को टाटा मोटर्स का मार्केट कैप 2.41 लाख करोड़ रुपये था।

कंपनी की योजना

टाटा मोटर्स के सीएफओ ने हाल ही में एनालिस्ट्स को आश्वस्त किया कि जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) अपने Q4FY25 EBITDA मार्जिन मार्गदर्शन 10 प्रतिशत को पूरा करेगा। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष के अंत तक यह नेट कर्ज-फ्री भी हो जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि टाटा मोटर्स जेएलआर के जरिए चीन में बेहतर प्रदर्शन कर रही है और अमेरिकी बाजारों में भी अच्छा प्रदर्शन जारी है। यूरोपीय संघ में मांग अनुमान से अधिक अनुकूल रही है, और यूके बाजार में सुधार जारी है। जबकि पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में अभी भी सुधार की आवश्यकता है, भारत में जेएलआर और कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट का प्रीमियमीकरण अच्छी तरह से आगे बढ़ रहा है। कंपनी छोटे सीवी सेगमेंट में अपने बाजार हिस्से को बनाए रखने पर ध्यान केंद्रित करने की योजना बना रही है, साथ ही घरेलू सीवी सेगमेंट में मार्जिन में सुधार को भी लक्षित कर रही है।

ये भी पढ़ें:रेखा झुनझुनवाला ने फेवरेट शेयर में बेच दी बड़ी हिस्सेदारी, लगातार नुकसान में था
ये भी पढ़ें:आ रहा एनर्जी कंपनी का IPO, ₹5000 करोड़ जुटाने की है योजना, निवेश का है मौका

कंपनी के शेयरों के हाल

शेयर वर्तमान में अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 606 रुपये प्रति शेयर से लगभग 8 प्रतिशत अधिक पर कारोबार कर रहे हैं। टाटा मोटर्स लिमिटेड के शेयरों ने पिछले पांच सालों में 56 प्रतिशत का रिटर्न और 699 प्रतिशत का शानदार रिटर्न दिया है। छह महीने में यह शेयर 35% और सालभर में 32% तक टूट गया है। बता दें कि कंपनी का टाटा मोटर्स के रेवेन्यू में 2.7 प्रतिशत की मामूली बढ़ोतरी देखी गई, यह Q3FY24 में 110,577 करोड़ रुपये से बढ़कर Q3FY25 में 113,575 करोड़ रुपये हो गया। इसी अवधि में उनका शुद्ध लाभ 23 प्रतिशत घटकर 7,145 करोड़ रुपये से 5,578 रुपये रह गया।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।
अगला लेखऐप पर पढ़ें