Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Shriram Finance Share going to split company sets 10 jan 2025 for record date

इस NBFC के शेयरों का हो रहा है बंटवारा, कंपनी ने 10 जनवरी 2025 सेट की रिकॉर्ड डेट

  • Stock Split News: नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (एनबीएफसी) श्रीराम फाइनेंस (Shriram Finance) के शेयरों में आज 2 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में उछाल के पीछे की वजह स्टॉक स्प्लिट का रिकॉर्ड डेट का ऐलान किया जाना है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 23 Dec 2024 01:42 PM
share Share
Follow Us on

Stock Split: नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (एनबीएफसी) श्रीराम फाइनेंस (Shriram Finance) के शेयरों में आज 2 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों की कीमतों में तेजी के पीछे की वजह स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान है। बता दें, कंपनी का इंट्रा-डे हाई 2.86 प्रतिशत की उछाल के साथ सोमवार को 2953.90 रुपये बीएसई में रहा है।

कब है रिकॉर्ड डेट?

आज यानी 23 दिसंबर को कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में बताया है कि 5 रुपये के शेयर की फेस वैल्यू घटकर इस स्टॉक स्प्लिट के बाद 2 रुपये रह जाएगी। कंपनी ने इस स्टॉक स्प्लिट के लिए 10 जनवरी 2024 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है।

ये भी पढ़ें:23 दिन में 102% का रिटर्न, कमाल का निकला यह IPO, खराब हुई थी शुरुआत

कंपनी की वित्तीय स्थिति कैसी है?

चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 2153.30 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर कंपनी के नेट प्रॉफिट में 20.20 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 1791.80 करोड़ रुपये रहा था। बता दें, सितंबर क्वार्टर में कंपनी का रेवन्यू भी 18 प्रतिशत बढ़ा है।

शेयर बाजार में कंपनी के लिए कैसा रहा बीता एक साल?

पिछले 3 महीने इस स्टॉक के लिए मुश्किलों भरे रहे हैं। कंपनी के शेयरों की कीमतों में पिछले 3 महीने के दौरान 19 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। बीते एक साल में कंपनी के शेयरों का भाव 39 प्रतिशत चढ़ा है। वहीं, 2 साल से श्रीराम फाइनेंस के शेयरों की कीमतों में 120 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है।

ये भी पढ़ें:17 साल के बाद फिर से बोनस शेयर दे रही है कंपनी, मिलेंगे 1 पर 1 शेयर फ्री

2024 में कंपनी 3 बार एक्स-डिविडेंड ट्रेड कर चुकी है। तीनों बार मिलाकर कंपनी ने एक शेयर पर 47 रुपये का डिविडेंड योग्य निवेशकों को दिया है। बता दें, 2023 में भी कंपनी ने अच्छा खासा डिविडेंड अपने निवेशकों को दिया है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें