23 दिन में 102% का रिटर्न, कमाल का निकला यह IPO, खराब शुरुआत के बाद धमाकेदार वापसी
- जिंका लॉजिस्टिक सॉल्यूसन्स (Zinka Logistics Solutions) के शेयरों में आज 9 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। दिसंबर में यह आईपीओ 102 प्रतिशत तक का रिटर्न देने में सफल रहा है। बता दें, कंपनी का आईपीओ इसी साल नवंबर में आया था।
ब्लैकबक की पैरेंट कंपनी जिंका लॉजिस्टिक सॉल्यूसन्स (Zinka Logistics Solutions) के शेयरों में आज 9 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। 9 प्रतिशत की उछाल के बाद कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 546.80 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया। कंपनी आज अपने नए 52 वीक हाई पर पहुंचने में सफल रही है। यह लगातार 5वां कारोबारी दिन है जब कंपनी के शेयरों की कीमतों में 36 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। नवंबर में इस कंपनी का आईपीओ आया था। कंपनी के आईपीओ अपर प्राइस बैंड 273 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।
29 नवंबर को कंपनी के शेयरों का भाव 270.95 रुपये था। दिसंबर में यह शेयर 102 प्रतिशत का रिटर्न देने में सफल रहा था। बता दें, 27 नवंबर को कंपनी के शेयरों का भाव 248.25 रुपये के लेवल पर आ गया था। जोकि कंपनी के प्राइस बैंड से भी कम था।
खराब हुई थी कंपनी की लिस्टिंग
जिंका लॉजिस्टिक की लिस्टिंग इश्यू प्राइस से भी कम हुई थी। कंपनी के शेयर 5 प्रतिशत की गिरावट के साथ बीएसई में 260.20 रुपये पर लिस्ट हुए थे। हालांकि, उसके बाद से कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है।
13 नवंबर से 18 नवंबर तक खुला था आईपीओ
जिंका लॉजिस्टिक आईपीओ 13 नवंबर से 18 नवंबर तक खुला था। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 259 रुपये से 273 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने 54 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 14,742 रुपये का दांव लगाना होगा। कंपनी ने अपने कर्मचारियों को एक शेयर पर 25 रुपये की छूट दी थी।
यह आईपीओ करीब 2 गुना सब्सक्राइब किया गया था। रिटेल कैटगरी में आईपीओ को 1.7 और कर्मचारी कोटा में करीब 10 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला था। जिंका लॉजिस्टिक आईपीओ का साइज 1114.72 करोड़ रुपये था।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।