Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Banco Products will give one share free on every share record date before 31 december

17 साल के बाद फिर से बोनस शेयर दे रही है कंपनी, मिलेंगे 1 पर 1 शेयर फ्री, रिकॉर्ड डेट 31 दिसंबर से पहले

  • Bonus Share: बानको प्रोडक्ट्स (इंडिया) लिमिटेड (Banco Products) ने निवेशकों को बोनस शेयर देने का फैसला किया है। कंपनी 17 साल के बाद अपने निवेशकों को बोनस शेयर बांटने जा रही है। इस बार निवेशकों को एक शेयर पर एक शेयर बोनस दिया जाएगा।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 23 Dec 2024 08:46 AM
share Share
Follow Us on

Bonus Share: बानको प्रोडक्ट्स (इंडिया) लिमिटेड (Banco Products) ने निवेशकों को बोनस शेयर देने का फैसला किया है। कंपनी 17 साल के बाद अपने निवेशकों को बोनस शेयर बांटने जा रही है। इस बार कंपनी की तरफ से एक शेयर पर एक शेयर बोनस दिया जाएगा। जिसके लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान शनिवार को कर दिया गया है। निवेशकों के नजरिए से अच्छी बात यह है कि कंपनी की तय रिकॉर्ड डेट 31 दिसंबर से पहले ही है।

किस दिन है रिकॉर्ड डेट

21 दिसंबर को एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने बताया था कि एक शेयर पर शेयर बोनस योग्य निवेशकों को दिया जाएगा। इस बोनस इश्यू के लिए कंपनी ने 30 दिसंबर 2024 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। यानी अगले हफ्ते सोमवार को कंपनी को एक्स-बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेगी। अगर आप इस बोनस शेयर का फायदा लेना चाहते हैं तो आपको शुक्रवार तक इस स्टॉक को खरीद लेना होगा।

ये भी पढ़ें:टुकड़ों में बंटने जा रहा है मल्टीबैगर डिफेंस स्टॉक, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते

2007 में दिया था बोनस शेयर

बानको प्रोडक्ट्स (इंडिया) लिमिटेड ने 2007 में इससे पहले बोनस शेयर दिया था। तब कंपनी ने एक शेयर पर एक शेयर बोनस दिया था। बोनस शेयर देने में कंपनी ने भले ही इतना टाइम ले लिया है। लेकिन डिविडेंड कंपनी लगातार दे रही है। 2024 में बानको प्रोडक्ट्स के शेयर फरवरी में एक्स-डिविडेंड ट्रेड किए थे। तब कंपनी ने एक शेयर पर 20 रुपये का डिविडेंड दिया था। वहीं, 2023 में कंपनी ने 2 बार अपने निवेशकों को डिविडेंड दिया था।

कंपनी का प्रदर्शन शेयर बाजार में कैसा?

पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों का भाव 80 प्रतिशत बढ़ चुका है। बीएसई के डाटा के अनुसार 2 साल बानको प्रोडक्ट्स के शेयरों को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 400 प्रतिशत से अधिक का लाभ मिल चुका है। बता दें, शुक्रवार को कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 1001.35 रुपये था। कंपनी का 52 वीक हाई 1189.60 रुपये और 52 वीक लो लेवल 505.35 रुपये है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें