SME IPO की धमाकेदार लिस्टिंग, पहले दिन ही पैसा हुआ दोगुना, निवेशक गदगद
- Shivalic Power IPO: शिवालिक पावर कंट्रोल आईपीओ की शानदार लिस्टिंग हुई है। कंपनी के शेयर 200 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 311 रुपये के लेवल पर लिस्ट हुआ है।
Shivalic Power Control IPO Listing: शिवालिक पावर कंट्रोल आईपीओ शेयर 211 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 311 रुपये पर लिस्ट हुआ है। लिस्टिंग के बाद भी कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। यह स्टॉक 10.03 मिनट पर 4.50 प्रतिशत की तेजी के साथ 325.90 रुपये तक पहुंच गया था। शानदार लिस्टिंग की वजह से योग्य निवेशकों को पैसा दोगुना से अधिक हो चुका है। बता दें, शिवालिक पावर कंट्रोल आईपीओ का प्राइस बैंड 95 रुपये से 100 रुपये था। इस आईपीओ का लॉट साइज 1200 शेयरों का था। जिस वजह से निवेशकों को कम से कम 1,20,000 रुपये का दांव लगाना पड़ा था।
24 जून से 26 जून तक आईपीओ को खुला था
शिवालिक पावर कंट्रोल आईपीओ का साइज 64.32 करोड़ रुपये का था। कंपनी ने आईपीओ जरिए 64.32 करोड़ फ्रेश शेयर जारी किया था। कंपनी ने एंकर निवेशकों के जरिए 18.29 करोड़ रुपये जुटाए थे। यह आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 21 जून को ओपन था। एंकर निवेशकों को जारी 50 प्रतिशत शेयरों का लॉक इन पीरियड 30 दिनों का है। बाकि बचे 50 प्रतिशत का लॉक इन पीरियड 90 दिनों का है। बता दें, रिटेल निवेशकों के लिए आईपीओ 24 जून से 26 जून तक खुला था।
ग्रे मार्केट में आईपीओ लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहा था। जिससे निवेशकों को बेहतर लिस्टिंग की उम्मीद थी। आज कंपनी निवेशकों की उम्मीद पर खरी उतरी है।
300 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन
3 दिन के सब्सक्रिप्शन ओपनिंग के दौरान 300 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया था। आखिरी दिन आईपीओ को सबसे अधिक 257.24 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। वहीं, पहले और दूसरे दिन क्रमशः 8 गुना और 44.84 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।
कंपनी के प्रमोटर्स अमित कंवर जिंदल और सपना जिंदल हैं। आईपीओ से पहले कंपनी में प्रमोटर्स की कुल हिस्सेदारी 96.63 प्रतिशत थी। जोकि अब घटकर 70.86 प्रतिशत हो गई है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।