Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़PSU Stock IREDA hit 200 rupees mark today after this good news share surged 5 percent

₹32 पर आया था IPO, आज भाव ₹200 पहुंचा, इस गुड न्यूज के बाद शेयरों में 5% की तेजी

  • PSU Stock: शेयर बाजार में आज सरकारी कंपनी इरेडा के शेयरों में 5 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। इस उछाल के बाद कंपनी के शेयरों का भाव 200 रुपये के स्तर प दोबारा पहुंचने में सफल रहा है। यह तेजी एक खबर की वजह से देखने को मिली है।

Tarun Pratap Singh नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीम।Mon, 1 July 2024 09:43 AM
share Share

IREDA Share Price: सरकारी कंपनी इरेडा के शेयरों की कीमतों में आज तूफानी तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 5 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 200 रुपये के लेवल पर खुले थे। बीएसई मे कंपनी का इंट्रा-डे हाई 202 रुपये है। कंपनी के शेयरों में यह तेजी पिछले हफ्ते आई एक खबर की वजह से देखने को मिली है। इरेडा की तरफ से दी जानकारी में कहा गया था कि उन्हें जून क्वार्टर में 9136 करोड़ रुपये का लोन मंजूर किया है। एक साल पहले इसी तिमाही में 1893 करोड़ रुपये का लोन सेक्शन हुआ था। सालाना आधार पर 382.62 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

ये भी पढ़ें:पहले दिन ही सस्ता IPO पूरा सब्सक्राइब, दांव लगाने का अब भी मौका, GMP ₹100 के पार

नवंबर में आया था IPO

इस कंपनी का आईपीओ 21 नवंबर 2023 को ओपन हुआ था। आईपीओ 23 नवंबर तक खुला हुआ था। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 30 रुपये से 32 रुपये है। कंपनी ने 460 शेयरों का एक लॉट बनाया था। जिस वजह से निवेशकों को कम से कम 14,720 रुपये का निवेश करना पड़ा था। बता दें, इस सरकारी कंपनी कि लिस्टिंग 56 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 50 रुपये पर हुई थी।

इरेडा के आईपीओ का साइज 2150.21 करोड़ रुपये का था। कंपनी ने 40.32 करोड़ फ्रेश शेयर जारी किए थे। वहीं, ऑफर फॉर सेल के तहत कंपनी ने 26.88 करोड़ शेयर जारी किए थे। 3 दिन के सब्सक्रिप्शन के दौरान आईपीओ को 45 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया था। आखिरी दिन सबसे अधिक 38.80 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। रिटेल कैटगरी में इस 7.73 गुना सब्सक्राइब किया गया था।

सरकार के पास कितना हिस्सा?

इरेडा में सरकार की कुल हिस्सेदारी 75 प्रतिसत की है। पब्लिक की होल्डिंग 22.69 प्रतिशत की है। कंपनी में मार्च तिमाही तक म्युचुअल फंड्स की होल्डिंग 1 प्रतिशत से कम हो गई थी।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें